बॉलीवुड की मशहूर दिवंगत एक्ट्रेस नूतन की पोती प्रनूतन अपनी दादी नूतन की कॉपी हैं. इन दिनो प्रनूतन सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
जी, प्रनूतन कई फिल्मों में दिख चुके एक्टर मोहनीश बहल की बेटी हैं.
मोहनीश बहल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं.
प्रनूतन अभी 24 साल की हैं और लॉ ग्रैजुएट हैं
प्रनूतन अक्सर फैमिली और दादी नूतन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. नूतन की ज्यादातर तस्वीरें अपने पापा के साथ की हैं.
प्रनूतन की यह तस्वीर पिछली दिवाली की हैं जिसमें वह इंडियन अवतार में अवतार में नजर आ रही हैं.
प्रनूतन की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम कृष्णा है.
बिंदी वाली प्रनूतन की तस्वीर उनमें नूतन की छवि दिखाती है.