Advertisement

मनोरंजन

ओम शांति ओम के 10 साल: शाहरुख नहीं थे दीपिका के पहले हीरो

aajtak.in
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • 1/7

फराह खान की निर्देशित सुपरहिट फिल्म ओम शांति ओम को 10 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर फराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं. वैसे गौर फरमाने वाली बात ये है कि ओम शांति ओम को एक दशक होने के साथ दीपिका को भी इंडस्ट्री में 10 साल हो गए हैं. आज नंबर-1 हीरोइनों में शुमार दीपिका की यह पहली बॉलीवुड फिल्म थी. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि बतौर हीरोइन यह दीपिका की पहली फिल्म नहीं थी और ना ही शाहरुख उनके पहले हीरो थे.

  • 2/7

दीपिका साल 2006 की कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या में काम कर चुकी हैं. जिसमें उनके अपोजिट कन्नड़ सुपरस्टार उपेंद्र थे. फिल्म एक लव स्टोरी पर बेस्ड थी.

  • 3/7

इतना ही नहीं, इसी साल दीपिका पादुकोण ने हिमेश रेशमिया की म्यूजिक एलबम 'आपका सुरूर' में काम किया था. वह गाने 'नाम है तेरा तेरा' में हिमेश के साथ दिखी थीं.

Advertisement
  • 4/7

इस गाने के बाद दीपिका की किस्मत हमेशा के लिए बदल गई. उन्हें फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम से बड़ा ब्रेक मिला. अपनी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म में उन्हें सीधे किग ऑफ रोमांस शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला.

  • 5/7

शाहरुख की यह शर्टलेस तस्वीर शेयर करते हुए फराह ने इंस्टाग्राम पर लिखा- थैंक्यू शाहरुख, अपनी शर्ट उतारकर लाखों फैंस को खुश करने के लिए...

  • 6/7

यह तस्वीर फिल्म ओम शांति ओम के लिए दीपिका पादुकोण का पहला फोटोशूट है. फराह ने फोटो शेयर करते हुए कहा- इसी तस्वीर को देखकर मुझे लगा कि यही मेरी शांतिप्रिया है.

Advertisement
  • 7/7


बता दें, ओम शांति ओम बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. यह दिवाली पर रिलीज हुई थी. फराह की इस फिल्म का संजय लीला भंसाली की सांवरिया से क्लैश हुआ था. इस भिड़ंत में ओम शांति ओम ने बाजी मारी थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement