ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 की शुरुआत हो चुकी है. एक के बाद एक हॉलीवुड सेलिब्रिटी और फिल्म्स को इस बड़े और प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है. लेकिन क्या आपने इस आलीशान इवेंट में आए हॉलीवुड स्टार्स के लुक्स को देखा?
फिल्म जोकर के एक्टर वॉकीन फीनिक्स भी ऑस्कर 2020 का हिस्सा बने हैं. वॉकीन को बेस्ट एक्टर केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.
थॉर रैग्नारॉक और जोजो रैबिट जैसी बढ़िया फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर टायका वटिति भी ऑस्कर 2020 में पहुंचे. उन्होंने बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी जीता.
मार्गो रॉबी का ये गाउन बेहद खूबसूरत है. नेवी ब्लू कलर के इस गाउन में मार्गो को देख सभी उनके दीवाने हो गए. उनकी दो फिल्में वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड और बॉम्ब्शेल इस साल नॉमिनेट हुई हैं.
हॉलीवुड के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक ब्रैड पिट भी ऑस्कर में छा गए. ब्रैड ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता.
मार्वल यूनिवर्स की फेमस एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन इस सेरेमनी में शैम्पेन कलर के खूबसूरत गाउन में पहुंचीं. स्कारलेट की भी इस साल दो फिल्में नॉमिनेट हुई हैं.
लिओनार्डो डी कैप्रिओ, ऑस्कर 2020 में जानदार टक्सीडो पहने पहुंचे. उनकी फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड को 10 ऑस्कर नॉमिनेशन मिले हैं.
हॉलीवुड एक्ट्रेस नेटली पोर्टमैन इस सेरेमनी में खूबसूरत गोल्ड और ब्लैक गाउन में पहुंचीं. अपनी इस सुन्दर ड्रेस से उन्होंने उन महिला डायरेक्टर्स को ट्रिब्यूट दिया जिन्हें कोई ऑस्कर नॉमिनेशन नहीं मिला.