Advertisement

मनोरंजन

Oscar: स्कारलेट से ब्रैड पिट तक, रेड कारपेट पर छाए हॉलीवुड स्टार्स

aajtak.in
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST
  • 1/11

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 की शुरुआत हो चुकी है. एक के बाद एक हॉलीवुड सेलिब्रिटी और फिल्म्स को इस बड़े और प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है. लेकिन क्या आपने इस आलीशान इवेंट में आए हॉलीवुड स्टार्स के लुक्स को देखा?

Oscar 2020 में हॉलीवुड स्टार्स जैसे स्कारलेट जोहानसन, लिओनार्डो डी कैप्रिओ, ब्रैड पिट, नेटली पोर्टमैन संग कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की. आइए आपको दिखाते हैं इस इवेंट के बेस्ट लुक्स:

Source: Instagram

  • 2/11

फिल्म जोकर के एक्टर वॉकीन फीनिक्स भी ऑस्कर 2020 का हिस्सा बने हैं. वॉकीन को बेस्ट एक्टर केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.


Source: Instagram

  • 3/11

हॉलीवुड एक्टर किआनु रीव्स भी ऑस्कर 2020 में पहुंचे. किआनु हमेशा की तरह हैंडसम नजर आए. इस सेरेमनी के लिए उनकी पार्टनर उनकी मां पेट्रिशिया टेलर थीं, जो व्हाइट सूट में सुन्दर लग रही थीं.

Source: Getty Images

Advertisement
  • 4/11

थॉर रैग्नारॉक और जोजो रैबिट जैसी बढ़िया फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर टायका वटिति भी ऑस्कर 2020 में पहुंचे. उन्होंने बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी जीता.


Source: The Academy Twitter

  • 5/11

फोटो में साउथ कोरियन फिल्म पैरासाइट के डायरेक्टर बोंग जून-हो. बोंग को बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला है.

Source: The Academy Twitter

  • 6/11

मार्गो रॉबी का ये गाउन बेहद खूबसूरत है. नेवी ब्लू कलर के इस गाउन में मार्गो को देख सभी उनके दीवाने हो गए. उनकी दो फिल्में वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड और बॉम्ब्शेल इस साल नॉमिनेट हुई हैं.


Source: Instagram

Advertisement
  • 7/11

हॉलीवुड के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक ब्रैड पिट भी ऑस्कर में छा गए. ब्रैड ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता.


Source: Instagram

  • 8/11

हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक इस सेरेमनी में खूबसूरत व्हाइट गाउन में पहुंचीं. उनका ग्रीक स्टाइल का हेड ओरमेंट काफी अच्छा था.

Source:Instagram

  • 9/11

मार्वल यूनिवर्स की फेमस एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन इस सेरेमनी में शैम्पेन कलर के खूबसूरत गाउन में पहुंचीं. स्कारलेट की भी इस साल दो फिल्में नॉमिनेट हुई हैं.


Source: Instagram

Advertisement
  • 10/11

लिओनार्डो डी कैप्रिओ, ऑस्कर 2020 में जानदार टक्सीडो पहने पहुंचे. उनकी फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड को 10 ऑस्कर नॉमिनेशन मिले हैं.


Source: Getty Images

  • 11/11

हॉलीवुड एक्ट्रेस नेटली पोर्टमैन इस सेरेमनी में खूबसूरत गोल्ड और ब्लैक गाउन में पहुंचीं. अपनी इस सुन्दर ड्रेस से उन्होंने उन महिला डायरेक्टर्स को ट्रिब्यूट दिया जिन्हें कोई ऑस्कर नॉमिनेशन नहीं मिला.


Source: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement