Advertisement

मनोरंजन

Oscars 2016: किसके नाम रहा ऑस्कर, देखें तस्वीरों में

aajtak.in
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • 1/11

ऑस्कर 2016 समारोह का सिनेप्रमियो को बेसब्री से इंतजार था और आखि‍र यह पल आ ही गया. ऑस्कर्स के इंतजार की एक बड़ी वजह लियोनार्डो डिकैप्रियो भी रही. उनके चाहने वाले लम्बे अरसे से उनके हाथ में ऑस्कर ट्रॉफी देखने के लिए आतुर थे और उन्हे ऑस्कर विजेता बनाने के लिए दुआ भी कर रहे थे. आखि‍रकार उनकी दुआ कबूल हुई और इस साल के सबसे बेहतरीन अभि‍नेता के रूप में लियोनर्डो डिकैप्रियो को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया.

  • 2/11

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, एलिसिया विकांडर को जे के सिमोंस ने फिल्म 'द डेनिश गर्ल' के लिए अवॉर्ड दिया.

  • 3/11

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मार्क रायलैंस को पेट्रिसिया अरक्वैट ने फिल्म 'ब्रिज ऑफ स्पाइज' के लिए अवॉर्ड दिया.

Advertisement
  • 4/11

बेस्ट डॉक्युमेंट्री(फीचर) के अवॉर्ड से भारतीय मूल के निर्देशक आसिफ कपाड़िया को फिल्म 'एमी' के लिए अवॉर्ड‍ दिया. उन्हें इस अवॉर्ड से भारतीय मूल के हॉलीवुड एक्टर देव पटेल ने नवाजा.

  • 5/11

बेस्ट एक्ट्रेस के खि‍ताब से एक्ट्रेस ब्री लार्सन को नवाजा गया. उन्होंने फिल्म रूम के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता.

  • 6/11

आख‍िरी अवॉर्ड बेस्ट फिल्म का रहा. यह अवॉर्ड ' स्पॉटलाइट' को मिला.

Advertisement
  • 7/11

डायरेक्टर अलहेंद्रो गोंजालिज इन्यारिटू को फिल्म #TheRevenant के लिए बेस्ट अचीवमेंट इन डायरेक्टिंग के अवॉर्ड से नवाजा गया.

  • 8/11

इटालियन म्यूजिक कंपोजर Ennio Morricone को फिल्म TheHatefulEight के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्कोर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स से नवाजा गया.

  • 9/11

बेस्ट एनिमेटिड फीचर फिल्म का खि‍ताब फिल्म Inside out.

Advertisement
  • 10/11

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स, एक्स मैचिना को फिल्म 'मैड मैक्स-फ्यूरी रोड' को मिला.

  • 11/11

बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले फिल्म Spotlight के नाम रहा

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement