पाकिस्तान में टीआरपी के रिकॉर्ड्स तोड़कर सबसे ऊपर आने वाला शो Ertugrul Ghazi के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें हलिमे सुल्तान का किरदार निभाने वाली Esra Bilgiç ने एक बार प्रियंका चोपड़ा को खरी-खोटी सुनाई थी.
ये उस समय की बात है जब प्रियंका चोपड़ा ने यूएन की गुडविल एम्बेसडर होने के नाते एक इवेंट में शिरकत की थी और भारत और पाक के बीच चल रहे तनाव पर बयान दिया था.
फिर तुर्की की एक्ट्रेस Esra Bilgiç ने प्रियंका की एक फोटो पर कमेंट करके कहा था कि देशभक्त होने का ये मतलब नहीं है कि तुम युद्ध को हवा दो. यूएन की गुडविल एम्बेसडर तुम्हें नहीं होना चाहिए और ना ही युद्ध के बारे में बात करनी चाहिए.
इसके आगे Esra Bilgiç ने लिखा था, 'तुम बहुत बच्चों को प्रभावित करती हो. लोग तुम्हें रोल मॉडल के तौर पर देखते हैं. और तुमने एक महिला के साथ बदसलूकी की, जिसने तुम्हें सिर्फ इतना पूछा था कि तुमने ट्विटर पर लाखों लोगों को ऐसा बयान क्यों दिया.
बता दें कि Ertugrul Ghazi एक तुर्की शो है, जिसमें एक्टर Engin Altan Duzyatan ने अर्तरुल गाजी का लीड रोल निभाया है. वहीं उनकी पत्नी हलीमा सुल्तान के किरदार में Esra Bilgic नजर आईं है. शो में उनकी एक्टिंग और केमिस्ट्री भी शानदार है.