संगीत मार्तंड पंडित जसराज अब इन दुनिया में नहीं रहे हैं. 90 साल की उम्र में उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में अपनी अंतिम सांसे लीं और दुनिया को अलविदा कह दिया. पंडित जसराज के जाने पर तमाम संगीत जगत शोक में हैं.
अब उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मुंबई लाया गया है, जहां उनके परिवार के सदस्यों और करीबियों ने आखिरी बार उन्हें देखा. पंडित जसराज को अंतिम विदाई देने देविका पंडित, शारंगदेव पंडित समेत कई अन्य लोग पहुंचे.
पंडित जसराज के घर में नामी म्यूजिशियन हैं. भारतीय गायिका देवकी पंडित, जसराज जी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं.
जसराज जी के बेटे शारंगदेव पंडित भी अंतिम दर्शन में शामिल हुए. उनके अलावा दुर्गा जसराज भी पहुंचीं.
परिवार के सभी सदस्यों ने पंडित जसराज को अंतिम विदाई दी. ये सभी के लिए काफी दुख भरा समय था. पंडित जसराज के पार्थिव शरीर को एक शीशे का केस में रखा गया है, जहां सभी दर्शन करने गए.
टीवी और फिल्म एक्ट्रेस रुखसार भी पंडित जसराज को अंतिम विदाई देने पहुंची. ऐसे में वे जसराज जी के परिवार से भी मिलीं.
शारंगदेव ने पैपराजी को भी शुक्रिया कहा. कोरोना काल में उनकी इस दुख की घड़ी में कम ही लोग शामिल हो पाए.
सिंगर जतिन पंडित भी अपने दोनों बेटों के साथ पंडित जसराज के अंतिम दर्शकों के लिए पहुंचे. उन्होंने अपने गुरु को भारी मन से अलविदा कहा.
पंडित जसराज का दुनिया छोड़ जाना संगीत जगत का बड़ा नुक्सान है. वे भारत के महान गायकों में से एक थे, जिन्होंने विश्व स्तर पर देश का गौरव बढ़ाया.