बंगाली फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस पाउली दाम इन दिनों चर्चा में हैं. एक्ट्रेस वेब सीरीज बुलबुल में नजर आएंगी. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. बता दें कि बंगाली सिनेमा में पाउली दाम बड़ा नाम हैं और उन्हें हेट स्टोरी फिल्म में काम करने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान मिली.
एक्ट्रेस करीब डेढ़ दशक से सिनेमा में सक्रिय हैं. उन्होंने साल 2006 में अग्निपरीक्षा मूवी से अपने करियर की शुरुआत की थी ये एक बंगाली फिल्म थी.
इसके बाद वे आई लव यू, जमाई राजा, मोनेर मानुष, चत्रक और बेडरूम जैसी फिल्मों में दिखीं. मगर पाउली की किस्मत बदली साल 2012 में, जब वे विवेक अग्निहोत्री की फिल्म हेट स्टोरी में नजर आईं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
मगर इसके बाद वे बॉलीवुड से जैसे एकदम गायब सी हो गईं. उन्होंने कुछ फिल्मों में काम तो किया मगर ये फिल्में चली नहीं. वे अंकुर अरोड़ा मर्डर केस और सतीश कौशिक की फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट में नजर आईं. मगर इन फिल्मों में उन्हें ज्यादा नोटिस नहीं किया गया.
अब एक्ट्रेस वेब सीरीज बुलबुल के साथ दस्तक देने जा रही हैं. बुलबुल सुपरनैचुरल ड्रामा है और इसमें पाउली अहम रोल में नजर आने वाली हैं.
इसकी स्टारकास्ट भी अच्छी खासी है. फिल्म में उनके अलावा बंगाली फिल्मों के सुपरस्टार परमब्रत चट्टोपाध्याय भी एक अहम रोल में नजर आएंगे. वहीं बॉलीवुड फिल्मों का जाना पहचाना नाम रहे राहुल बोस भी इस सीरीज में दिखेंगे.
ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 24 जून को रिलीज की जा रही है. अब देखने वाली बात ये है कि पाउली बुलबुल के जरिए एक बार फिर से हिंदी ऑडियंस को इंप्रेस करने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं.
फोटो क्रेडिट- @paoli_dam