स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. अपकमिंग एपिसोड में टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज पार्टनर ढूंढने में शहनाज-पारस की मदद करेंगे. इस दौरान पारस-शहनाज बताएंगे कि वे अपने लिए कैसा पार्टनर तलाश रहे हैं.
पारस छाबड़ा ने जय-माही को बताया कि उन्हें कैसी लड़की चाहिए. हालांकि इस दौरान पारस ने ऐसा कुछ कह दिया जहां उन्होंने इशारों में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पर कमेंट कर दिया.
फिर पारस ने संजना के प्यार पर सवाल उठाते हुए कहा- क्या प्यार करती है बताओ. हम लोग मेंटली एक-दूसरे के साथ बिल्कुल भी कनेक्ट नहीं करते हैं.
इसके बाद पारस ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को बीच में घसीटते हुए कहा- संजना पूरी तरह से मेरी एक्स की तरह है. दिखाना कि मैं ये कर रही हूं. लेकिन मेंटल लेवल कहीं मैच नहीं करता.
पारस ने यहां नाम तो नहीं लिया कि वे अपनी कौन सी एक्स गर्लफ्रेंड की बात कर रहे हैं. लेकिन फैंस का मानना है कि पारस का इशारा अकांक्षा पुरी की तरफ है.
वैसे भी पारस छाबड़ा और अकांक्षा पुरी का ब्रेकअप सुर्खियों में बना हुआ है. दोनों के रिश्ते पहले से बिगड़े थे. लेकिन पारस के बिग बॉस में जाने के बाद उनका रिलेशन और खराब हो गया.
पारस ने अकांक्षा पर यही आरोप लगाया था कि वे उनसे प्यार और केयर करने का दावा करती हैं. लेकिन तमाम इंटरव्यूज में उनके खिलाफ बात करती हैं.
ब्रेकअप के बाद आकांक्षा ने पारस के नाम का टैटू हटवा लिया है. वहीं पारस भी जल्द अपनी कलाई से अकांक्षा का नाम हटवाने वाले हैं.