बिग बॉस के फैमिली वीक एपिसोड्स की जबरदस्त चर्चा है. करीबन 4 महीने बाद घरवालों से मिलकर कंटेस्टेंट्स काफी इमोशनल हो रहे हैं. अपकमिंग एपिसोड में पारस छाबड़ा की मां घर में आएंगी.
प्रोमो वीडियो में पारस अपनी मां को देख इमोशनल होते दिख रहे हैं. वहीं एक्टर की मां भी रोने लगती हैं. घर में आते ही पारस की मां अपने बेटे के गेम प्लान में बड़ा चेंज लाती दिखीं.
पारस की मां ने उन्हें समझाया कि अब खुद के लिए खेलने का वक्त आ गया है. एक्टर की मां की बातों से साफ लगा कि उन्हें पारस और माहिरा की दोस्ती और बढ़ती नजदीकियां पसंद नहीं आ रही हैं.
जब पारस अपनी मां को माहिरा से मिलवाते हैं तो उनकी मां कहती हैं- बेटा अब स्टैंड लेने का टाइम आ गया है. थोड़ा समझ जाओ.
उन्होंने पारस को समझाते हुए कहा- तू घर में किसी और एनर्जी के साथ आया था. तू बहुत ऊपर था लेकिन जबसे तू गॉडफादर बना है नीचे आ गया है.
''सभी ये बोल रहे हैं जबसे पारस ने वहां का साथ पकड़ा है तभी से उसकी गेम कमजोर हो गई है.'' पारस की मां ने उन्हें सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अब तेरा किसिंग नहीं चलेगा, एक-दूसरे से चिपकना नहीं चलेगा.
बाद में पारस की मां ने एक डायलॉग कहा- 36 आएंगी 36 जाएंगी, तेरी वाली तेरी मां ही लाएगी. अब देखना ये होगा कि पारस अपनी मां की इन बातों पर कितना अमल करते हैं.
क्या पारस की माहिरा शर्मा संग दोस्ती में दरार आ जाएगी? पारस-माहिरा के रिश्ते में कितना बदलाव आता है, ये आने वाले एपिसोड्स में मालूम पड़ेगा.
इससे पहले माहिरा शर्मा की मां ने भी पारस को अपनी बेटी को किस ना करने को कहा था. साथ ही ये भी कहा कि वे उनकी बेटी को खुद का स्टैंड लेने दें, बीच में ना आएं.
फैमिली वीक के बाद से घरवालों के बीच ट्यूनिंग बदलने वाली है. दोस्ती दुश्मनी में और दुश्मनी दोस्ती में बदलती दिख रही हैं.