बिग बॉस 13 के बाद पारस छाबड़ा रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में अपने लिए दुल्हन की तलाश कर रहे हैं. बिग बॉस के फिनाले तक पहुंचकर पारस ने 10 लाख रुपये लेकर शो छोड़ा था. पारस तो 10 लाख के सूटकेस के साथ बाहर निकल गए लेकिन शो के विनर बने सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर काफी सवाल उठे. सिद्धार्थ को शो का बायस्ड और fixed विनर बताया गया.
अब एक इंटरव्यू में पारस छाबड़ा ने सिद्धार्थ शुक्ला के फिक्स्ड विनर होने की खबरों पर रिएक्ट किया है. पारस ने सिद्धार्थ की जीत को बायस्ड बताने वालों को लताड़ा है.
पारस के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को फिक्स्ड विनर कहने की बात गलत है. पारस ने कहा- अगर शो फिक्स्ड होता तो मैं अपना फिक्स करवाकर जाता. मैं क्यों हारकर नेशनल टेलीविजन पर अपनी बेइज्जती करवाता.
''अगर सच में फिक्सिंग होती हो सीजन शुरू होने से पहले ट्रॉफी के लिए बोली लगाई जाती. सभी ट्रॉफी को खरीदने के लिए उतारू होते. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है. कुछ फिक्सिंग नहीं है. ये सब बेकार की बातें हैं.''
पारस ने बताया कि आप शो में जाकर जो अपनी पर्सनैलिटी दिखाते हो उसके आधार पर जनता अपना फैसला सुनाती है. लोग आपको वोटिंग के जरिए प्यार देते हैं.
कई सेलेब्स ने बिग बॉस 13 को बायस्ड कहा. सिद्धार्थ की जीत पर सवाल उठाए. इस पर पारस ने कहा- अगर लोग शो को बायस्ड कह रहे हैं तो वो ऐसे लोगों की सोच है. जनता की सोच ऐसी नहीं है.
''कुछ लोगों ने ये सब जानबूझकर फैलाया है. ताकि विनर को नीचा दिखाए जा सके और जो विनर नहीं है उसे ऊपर उठाया जा सके. ये और कुछ नहीं बस पब्लिसिटी स्टंट है.''
पारस से शिल्पा शिंदे के उस खुलासे पर भी सवाल किया गया, जहां एक्ट्रेस ने दावा किया था कि वे सिद्धार्थ को डेट कर चुकी हैं. जवाब में पारस ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं है.
सिद्धार्थ की जीत पर बोलते हुए पारस ने कहा- वो डिजर्विंग है तभी जीता है. उसने गेम में अपने हर रंग दिखाए हैं. लोगों ने उसे प्यार दिया है. अगर बिग बॉस ऐसे फिक्स्ड होने वाला होता तो सारे विनर फिक्स्ड होते. शिल्पा शिंदे भी फिक्स्ड थीं इसका मतलब. लेकिन ऐसा नहीं है.