बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल का आज जन्मदिन है और वो 67 साल के हो गए हैं. आप उनकी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातों के बारे में आप जानते होंगे. लेकिन क्या आप उनकी जिंदगी के एक बहुत अहम शख्स यानी उनकी पत्नी के बारे में जानते हैं? जानें- कौन हैं परेश रावल की पत्नी और कैसे हुई दोनों की शादी.
परेश रावल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरूप संपत से शादी की है.
साल 1979 में परेश रावल की पत्नी स्वरूप संपत मिस इंडिया रह चुकी हैं. उन्होंने इसी साल मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत को रिप्रेजेंट किया था.
स्वरूप बहुत सी हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने 'हिम्मतवाला', 'साथिया', 'लोरी' जैसी फिल्मों में काम किया है. वो आखिरी बार फिल्म 'की एंड का' में नजर आईं थी.
परेश रावल और स्वरूप संपत दोनों को ही थियेटर से प्यार था और इसी की वजह से दोनों की मुलाकात हुई. दोनों पहली बार साल 1975 में मिले थे और दोनों ही उस समय कॉलेज में पढ़ाई करते थे.
स्वरूप को देखते ही परेश उनसे प्यार करने लगे थे और अपने दोस्त से कहा था कि मैं इसी लड़की से शादी करूंगा.
उस समय तक स्वरूप ने परेश को नहीं देखा था. स्वरूप ने पहली बार परेश को स्टेज पर परफॉर्म करते देखा तो वो उनकी एक्टिंग की फैन हो गईं और बैक स्टेज परेश से पूछा कि तुम कौन हो? तुम बहुत अच्छी एक्टिंग करते हो. इसके बाद समय के साथ दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया.
स्वरूप ने बताया था कि हमारी शादी बहुत खूबसूरत थी. वहां कोई मंडप नहीं था. मंडप की जगह हमने बड़े और पुराने पेड़ों के नीचे शादी की थी और पंड़ित मंत्र पढ़ रहे थे.
स्वरूप और परेश के दो बेटे आदित्य और अनिरुद्ध हैं.
स्वरूप ने वॉरसेस्टर यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'करिश्मा' में स्वरूप बिकिनी में नजर आई थीं.
परेश की पत्नी स्वरूप डिसेबल बच्चों को एक्टिंग सिखाती हैं.
गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बच्चों के लिए होने वाले एजुकेशन प्रोग्राम का हेड चुना था.
(तस्वीरें यू-ट्यूब और ट्विटर से भी ली गई हैं)