Advertisement

मनोरंजन

सेफ्टी के साथ स्टाइल, वायरल पटियाला बेब्स फेम अशनूर कौर का एयरपोर्ट लुक

aajtak.in
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST
  • 1/8

पटियाला बेब्स फेम एक्ट्रेस अशनूर कौर का एयरपोर्ट लुक चर्चा में हैं. अपने एयरपोर्ट लुक में एक्ट्रेस ने सेफ्टी और स्टाइल को बहुत अच्छे से टीमअप किया है. अशनूर कौर ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की हैं.

  • 2/8

फोटोज शेयर करते हुए अशनूर ने लिखा- इन दिनों में आप केवल एयरपोर्ट लुक ही आप ले सकते हैं, लेकिन थोड़ी सी स्टाइलिंग किसी को हार्म नहीं करेगी. काम बुला रहा है, इसलिए मैंने न्यू नॉर्मल को स्वीकार कर लिया है.
#ppekit #staysafe #airportdiaries.

  • 3/8

फोटोज में एक्ट्रेस पीपीई किट पहने नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने नियॉन ग्रीन कलर के शूज कैरी किए हैं. उन्होंने नियॉन पिंक ग्लब्ज पहन रखे हैं.

Advertisement
  • 4/8

इसी के साथ एक्ट्रेस ने प्रिंटेड मास्क पहना है और एक सुंदर सा बैग कैरी किया है. अशनूर का ये पूरा लुक परफेक्ट था.

  • 5/8

वर्कफ्रंट पर, अशनूर ने 5 साल की उम्र में शो झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से डेब्यू किया था. इस शो में बेहद क्यूट दिखी थीं.

  • 6/8

उन्हें शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से काफी सफलता मिली. इस शो में उन्होंने नायरा के बचपन का किरदार निभाया था. वो हिना खान (अक्षरा)  की बेटी बनी के रोल में थी.

Advertisement
  • 7/8

अशनूर, साथ निभाना साथिया, शोभा सोमनाथ की, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, देवों के देव महादेव, सीआईडी, बड़े अच्छे लगते हैं जैसे कई हिट शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.

  • 8/8

फोटोज- अशनूर कौर इंस्टाग्राम अकाउंट

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement