Advertisement

मनोरंजन

'एे दिल है मुश्किल' के सेट पर ऐश्वर्या बेटी आराध्या संग नजर आईं

aajtak.in
  • 09 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • 1/4

ऐश्वर्या राय बच्चन इनदिनों करण जौहर की फिल्म 'एे दिल है मुश्‍किल' की शूटिंग में व्यस्त हैं. खास बात यह है कि ऐश्वर्या शूटिंग सेट पर भी अपने जिगर के टुकड़े आराध्या को अलग नहीं करती. आराध्या शूटिंग सेट पर ऐश्वर्या संग ही उनकी वैनिटी वैन में मौजूद रहती हैं. हाल ही ऐश्वर्या राय आराध्या संग कुछ इस अंदाज में नजर आईं.

  • 2/4

फिल्म के सेट पर आराध्या मां ऐश्वर्या राय की गोद में नजर आईं. ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में भी यह कहा था कि आराध्या इस फिल्म को लेकर मेरे हर शूट में मेरे साथ ही रहेंगी. यहां तक की लंदन में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी 3 साल की आराध्या अपनी मां के साथ ही मौजूद थीं.

  • 3/4

इस मौके पर आराध्या अपनी पर्पल नाइट ड्रेस में क्यूट नजर आईं. उनके गुलाबी फूल से सजे हेयरबैंड ने भी ध्यान आकर्ष‍ित किया. आराध्या हाथों में खूबसूरत फूलों का गुलदस्ता पकड़े फोटोग्राफर्स के कैमरे में कैद हो गईं.

Advertisement
  • 4/4

ऐश्वर्या और आराध्या के अलावा एक्टर फवाद खान महबूब स्टूडियो के बाहर नजर आए. फिल्म 'एे दिल है मुश्‍किल' में फवाद खान भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement