Advertisement

मनोरंजन

हुस्न-ए-मलिका लारा दत्ता Happy Birthday

aajtak.in
  • 16 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • 1/25

साल 2015 में लारा दत्ता अक्षय कुमार की हिट फिल्म 'सिंह इज ब्लि‍ंग'  में भी नजर आईं. इस फिल्म में वह कॉमेडी अवतार में कमाल की दिखीें. फिल्म में उनके किदरार की खूब सराहना हुई.

  • 2/25

लारा के पिता का नाम विंग कमांडर एल के दत्ता (सेवानिवृत्त) और मां का नाम जेनिफर दत्ता है. लारा की दो और बहने हैं.

  • 3/25

लारा ने अपना फिल्मी सफर 2003 में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अंदाज' से शुरू किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई.

Advertisement
  • 4/25

साल  2007 में लारा ने सलमान खान के साथ फिल्‍म 'पार्टनर' में काम किया जो काफी हिट फिल्‍म रही थी.

  • 5/25

इस दौरान उनकी कॉमेडी फिल्म 'भागमभाग' रिलीज हुई जिसे दर्शकों ने सराहा.

  • 6/25

लारा ने स्‍कूल की पढ़ाई बैंगलुरू  में की जबकि कॉलेज की पढ़ाई मुंबई में.

Advertisement
  • 7/25

लारा का नाम अभिनेता डिनो मौर्या के साथ भी जुड़ा.

  • 8/25

साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनने के बाद वह वर्ष 2001 में यूएनएफपीए की गुडविल एंबेस्डर बनीं.

  • 9/25

साल 2004 में बनी फिल्‍म 'मस्‍ती' ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन किया था.

Advertisement
  • 10/25

इसके बाद लारा ने कई फिल्में की लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली.

  • 11/25

2009 में ही बनी बड़े बजट की फिल्‍म 'ब्‍लू' में भी लारा ने काम किया लेकिन इस फिल्‍म को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया.

  • 12/25

लारा बॉलीवुड की टॉप ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं.

  • 13/25

2009 में ही लारा की एक और फिल्‍म 'डू नॉट डिस्‍टर्ब' आई लेकिन यह फिल्‍म कुछ खास नहीं चली.

  • 14/25

फिल्म 'अंदाज' के लिए लारा को फिल्म फेयर ने बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड से सम्मानित किया.

  • 15/25

साथ ही लारा के लिए बॉलीवुड का दरवाजा भी खुल गया.

  • 16/25

साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनने के बाद वह साल  2001 में यूएनएफपीए की गुडविल एंबेस्डर बनीं.

  • 17/25

2009 में बनी फिल्‍म 'बिल्‍लू' में लारा के अभिनय को खूब तारीफ मिली.

  • 18/25

अपने ब्‍वाय फ्रेंड केली दोरजी के साथ 8 साल तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद दोनों अलग हो गए.

  • 19/25

2005 में लारा ने फिल्‍म 'काल' में काम किया जो बॉक्‍स ऑफिस पर सफल रही थी. इस फिल्‍म में अजय देवगन, जॉन अब्राहम, विवेक ओबरॉय और इशा देयोल भी थे.

  • 20/25

फिल्‍मों में अपने योगदान के लिए साल  2008 में लारा को राजीव गांधी पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया.

  • 21/25

लारा ने यह भी कहा कि वह अपने फिल्‍मी कॅरियर से संतुष्‍ट हैं.

  • 22/25

लारा का कहना है कि वह कॉमेडी अच्‍छी करती हैं इ‍सलिए कॉमेडी फिल्‍मों में ज्‍यादा नजर आती हैं.

  • 23/25

साल 2006 में लारा ने फिल्‍म 'भागमभाग' से फिल्मों कॉमेडी की शुरुआत की. यह फिल्‍म भी बॉक्‍स ऑफिस पर सफल रही थी.

  • 24/25

बॉलीवुड की कई फिल्मों में लारा अपने हुस्न के जलवे बिखेर चुकी हैं.

  • 25/25

16 अप्रैल 1978 को गाजियाबाद में जन्मी लारा अब तक सफलता के कई परचम लहरा चुकी है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement