आज बॉलीवुड के सबसे सेक्सी और हॉट एक्टर रणवीर सिंह का बर्थ डे है. रणवीर आज 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म बैंड बाजा बारात से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले रणवीर सिंह के बोलउ और बिंदास अंदाज के बारे में सब जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणवीर देओल खानदान की बेटी को डेट कर चुके हैं.
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और माचोमैन धर्मेंद्र की दूसरी बेटी आहना देओल और रणवीर कॉलेज में साथ पढ़ते थे. दोनों कॉलेज स्वीटहार्ट रह चुके हैं.
अहाना और रणवीर का प्यार कॉलेज तक ही रहा और जैसे ही रणवीर ने बॉलीवुड में एंट्री मारी तो उनका अफेयर अनुष्का शर्मा के साथ शुरू हो गया.
अहाना अपने पापा की लाडली बिटिया हैं और उन्होंने बॉलीवुड से दूरी ही रखी. वह एक क्लास्किल डांसर हैं.
खबरें ये भी थीं कि रणवीर आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए थे और इसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
वहीं दूसरी तरफ अहाना ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन वैभव वोहरा से 2014 से शादी कर ली थी और आज उनका एक बेटा डैरियन वोहरा है.
अपनी एक्स अहाना की शादी में रणवीर सिंह अपनी करेंट गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचे थे.