Advertisement

मनोरंजन

25 साल से जिस बात को लेकर दुखी थे ऋषि कपूर, अब बदला विचार

aajtak.in
  • 15 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST
  • 1/6

इस शुक्रवार तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसमें कंगना रनौत की सिमरन, फरहान अख्तर की लखनऊ सेन्ट्रल के साथ ही ऋषि कपूर की फिल्म पटेल की पंजाबी शादी शामिल है. यह एक कॉमेडी जेनर की फिल्म है. उनके साथ परेश रावल भी नजर आएंगे. ऋषि अपने जमाने में बॉलीवुड के सुपरस्टार थे, बावजूद उनके करियर के शुरुआती 25 साल से जुड़ा एक ऐसा भी गम है जिसे लेकर वो दुखी रहे. हालांकि अब उन्हें ऐसा नहीं लगता है.

  • 2/6

हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो चार दशक से फिल्मों में काम कर रहे हैं. लेकिन करियर के शुरुआती 25 साल में लोगों ने उन्हें स्टार माना पर बेहतरीन एक्टर के तौर पर उन्हें शुमार नहीं किया गया. हालांकि इसके लिए ऋषि ने खुद को जिम्मेदार माना और कहा कि वो 25 साल तक गाना गाते रहे और अपनी फिल्मों में हीरोइनों के साथ रोमांस करते रहे.

  • 3/6

इसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अमिताभ की वजह से बॉलीवुड में हिंदी फिल्मों का ट्रेंड बदला. अब वेटरन एक्टर्स के लिए भी कहानियां लिखी जा रही हैं. बताते चलें कि कपूर दूसरी इनिंग में ऋषि ने दो दूनी चार, डीडे, अग्निपथ जैसी फिल्मों में जोरदार अभिनय किया है.

Advertisement
  • 4/6

हालांकि तीन साल पहले ऋषि ने रोमांटिक हीरो पर नवाजुद्दीन की टिप्पणी पर तीखा रिएक्शन दिया था. तब नवाज ने सवाल किया था, हम कब तक ऐसी फ़िल्में बनाएंगे जहां पेड़ के पीछे हीरो-हीरोइन नाचते नजर आते हैं. अब इतने दिन बाद खुद ऋषि ने माना है कि उन्होंने अपने शुरुआती करियर में रोमांटिक हीरो के अलावा ज्यादा बेहतर काम नहीं किया.

  • 5/6

परेश के साथ ऋषि की आने वाली फिल्म पटेल की पंजाबी शादी (लड़ो मगर प्यार से) एक कॉमेडी ड्रामा है. इसमें ऋषि कपूर पंजाबी जबकि परेश गुजराती किरदार करते नजर आएंगे. ट्रेलर में फिल्म काफी दिलचस्प नजर आई. कहा जा रहा है कि ये एक हास्य-मनोरंजन से भरपूर फिल्म है. इसमें दो संस्कृतियों के मिलन के साथ अंतरजातीय शादी पर जोर दिया गया है.

  • 6/6

फिल्म के लेखक-निर्देशक संजय छैल ने बताया था कि ऋषि और परेश डाउन टू अर्थ हैं. दोनों अलग-अलग स्कूल के हैं. इनके साथ फिल्म बनाने में काफी मजा आया. उम्मीद है कि दर्शक परिवार के साथ यह फिल्म देखकर मजा करेंगे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement