Advertisement

मनोरंजन

फिल्म के लिए बप्पा की शरण में आए संजय दत्त, हरे रंग की साड़ी में छाईं मान्यता

aajtak.in
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • 1/13

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपनी फिल्म भूमि में गाई गणेश आरती के लॉन्च के लिए आज का पावन दिन चुना है. आज गणेश चतुर्थी के मौके पर संयज और फिल्म की टीम ने बप्पा का स्वागत किया और गणेश आरती को लॉन्च भी किया. लेकिन मौके की सबसे खास बात रहीं मान्यता जो कि हरे रंग की साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं.

  • 2/13

गणपति का आशीर्वाद लेते दत्त कपल.

  • 3/13

मान्यता के ट्रेडिशनल लुक और उनकी साड़ी के कलर ने सच में दिल चुरा ल‍िया.

Advertisement
  • 4/13

वहीं सफेद पठानी सूट में संजय दत्त भी क्लासी नजर आए.

  • 5/13

गणेश आरती लॉन्च करने से पहले दत्त कपल ने बप्पा की आरती की.

  • 6/13

बता दें कि कुछ दिन पहले ही संजय मुंबई के लोखंडवाला के एक गणपति पंडाल में पत्नी मान्यता के साथ पहुंचे थे.

Advertisement
  • 7/13

दोनों बहुत ही श्रद्धा और भक्ति भाव से गणपति बप्पा की आरती करते नजर आए थे. 

  • 8/13

बता दें कि भूमि फिल्म के ट्रेलर के शुरुआत में ही संजय दत्त को गणेश आरती गाते सुना जा सकता है. इस फिल्म के डायरेक्टर उमंग ने गणेश आरती को रिकॉर्ड करने को लेकर कहा कि, असम में फिल्म का से शुरुआती सीन है और यही सीन आप ट्रेलर में भी देखते हैं, इसलिए जब यह विचार आया कि हमें आरती रिकॉर्ड करनी चाहिए, तो हम सबने फौरन कहा 'हां.'

  • 9/13

उमंग बोले, 'मुझे लगता है कि लोग इस आरती को कई सालों तक सुनेंगे. यह बड़ी हिट बनने जा रही है.'

Advertisement
  • 10/13

पूजा-पाठ के बाद फिल्म का गणेश अारती सॉन्ग लॉन्च किया गया.

  • 11/13

फिल्म में संजय की बेटी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी इस लॉन्च के मौके पर नजर आईं.

  • 12/13

वहीं फिल्म में विलेन के रोल में दिख रहे एक्टर शरद केलकर भी बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे.

  • 13/13

जेल रिहा होने के बाद की संजय दत्त की ये कमबैक फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर पहले से ही हिट है जिसे देखने के बाद दर्शक फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement