ऋषि कपूर अक्सर ही ट्विटर पर लिखते रहते हैं और उनके ज्यादातर ट्वीट विवादित ही होते है. अब एकबार फिर से ऋषि कपूर ने अपनी को-स्टार रहीं फराह नाज की तारीफ करते हुए उन्हें unprofessional भी बता दिया. अस्सी और नब्बे के दशक की हिट एक्ट्रेसज में से एक रहीं फराह खान बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन हैं.
ऋषि कपूर ने फराह की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक और बेहतरीन एक्टर फराह नाज, तब्बू की बड़ी बहन. प्रोफेशनल होती तो और ज्यादा सफल होतीं.
1980 और 1990 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री रहीं फराह ने अपने करियर की शुरुआत यश चोपड़ा की फिल्म 'फासले' से की थी. ऋषि कपूर और फराह नाज ने ‘नकाब’, ‘नसीब अपना अपना’ और ‘घर-घर की कहानी’ में
साथ काम किया था. फराह पिछली बार 2005 की फिल्म ‘शिखर’ में नजर आईं थीं.
ऋषि कपूर और फराह नाज की सबसे यादगार फ़िल्म नसीब अपना-अपना थी, जिसमें फराह ने ऋषि के किरदार की दूसरी बीवी का रोल निभाया था.
फराह नाज की शादी दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह के साथ हुई थी. विंदू से तलाक लेने के बाद उन्होंने को-एक्टर सुमीत सगहल के साथ शादी कर ली थी.
अस्सी के दशक में फराह ने गोविंदा, संजय दत्त, सनी देओल समेत बॉलीवुड के तमाम बड़े एक्टर्स के साथ फिल्में की थीं.
फराह नब्बे के दशक के आखिरी सालों तक फ़िल्मों में सक्रिय रहीं, मगर उसके बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया था और अब वह लगभग फिल्मों से दूर हो चुकी हैं.