बॉलीवुड में कुछ ही फिल्मों में नजर एक्ट्रेस कोएना मित्रा अपनी Nose job को लेकर ज्यादा चर्चा में रही थीं. पिछले कई सालों से फिल्मों से दूर रहीं कोएना एक बार फिर से खबरों में हैं लेकिन वजह आपको हैरान कर देगी.
खबर ये है कि एक अनजान शख्स कोएना को लगातार फोन करके परेशान कर रहा है. 26 जुलाई को कोएना मित्रा के उस शख्स ने फोन करके पैसों के बदले वन नाइट स्टेंड की बात की.
कोएना ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है. कोएना के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में वो शख्स 40- से 50 बार उन्हें कॉल करके परेशान कर चुका है.
अब पुलिस ने ये मामला साइबर सेल को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू हो गई है.
पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 के तहत ये मामला दर्ज किया है. बता दें कि ये
पहला मामला नहीं है जब किसी एक्ट्रेस को इस तरह की परेशानी का सामना करना
पड़ा हो.
पिछले दिनों दिशा पटानी जब दिल्ली आई थीं तो एक क्रेजी फैन भी
उनके पीछे लग गया था. दिशा का पीछा करते-करते वह उनके होटल तक पहुंच गया
था.
बता दें कि कोएना ने नोज जॉब और लिप जॉब सर्जरी करवाई थी लेकिन इस सर्जरी का उल्टा असर उनके चेहरे पर हुआ. जिसके बाद उनका चेहरा काफी खराब हो गया था और कोएना बॉलीवुड से दूर हो गई थीं.
कोएना 'मुसाफिर', 'एक खिलाड़ी एक हसीना', 'अपना सपना मनी मनी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.