बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म बाहुबली 2 को मिल रही सफलता का श्रेय फिल्म के कलाकारों और डायरेक्टर एस एस राजामौली को दिया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसके हिंदी वर्जन में किन-किन कलाकारों ने अपनी आवाज से फिल्म में जान डालने का काम किया है.
लीड एक्टर प्रभास की आवाज सुनकर आपको ऐसा नहीं लगा कि आप ये आवाज पहले भी सुन चुके हैं. अबर नहीं तो हम आपको बता दें कि फिल्म के बाहुबली को मशहूर टीवी एक्टर शरद केलकर ने अपनी आवाज से दमदार बनाया है. शरद पहले भी कई फिल्मों में अपनी भारी आवाज देने के साथ ही कई अंग्रेजी फिल्में भी डब कर चुके हैं.
बाहुबली के बाद 'कटप्पा' का किरदार इस फिल्म का काफी बड़ा हिस्सा है और इस मजबूत किरदार को अपनी आवाज दी है जाने माने डबिंग एक्टर समय राज ठक्कर ने.
भल्लाल देव यानी राणा डुग्गूबती के किरदार को मुबंई के जाने माने आर्टिस्ट मनोज पांडेय ने आवाज दी है.
फिल्म के किरदार बिज्जाल सिंह को दीपक सिन्हा ने अपनी आवाज दी है.
फिल्म में देवसेना का किरदार निभा रही एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को आवाज नीति माथुर ने दी है.