अभिनेत्री विद्या बालन और निर्माता महेश भट्ट ने अपनी फिल्म 'बेगम जान' का प्रमोशन रांची में अनोखे अंदाज में किया. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जमा हजारों प्रशसकों की भीड़ के बीच दोनों कार में जाने के बजाय पिंक ऑटो में होटल के लिए निकले जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भौचक्के रह गए. बता दें कि विद्या बालन स्टारर फिल्म 'बेगम जान' 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
फिल्म 'बेगम जान' की कहानी महिला सशक्तिकरण से जुड़ी हुई है. ऐसे में पिंक ऑटो ड्राइवर्स को भी फिल्म प्रमोशन में शामिल किया गया. दरअसल पिंक ऑटो महिलाओं के लिए संचालित ऑटो है, जिसकी ड्राइवर भी महिलाएं ही हैं. गौरतलब है कि इससे पहले जब महेश भट्ट रांची आए थे तो उन्होंने पिंक ऑटो में सवारी की थी और महिला ड्राइवर्स के साथ फोटो भी खिंचवाई थी.
फिल्म 'बेगम जान' झारखंड के लिए कई मायनों में खास है क्योंकि इसकी 90% शूटिंग झारखंड के दुमका जिले के रानीश्वर थाना के नंदनी गांव में हुई है.
इस फिल्म की कहानी भारत-पाक विभाजन के वक्त वेश्याओं के हालात पर बनी है. यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
बता दें कि फिल्म के लिए एक अच्छी खबर ये है कि इसे झारखंड सरकार ने राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है.
रांची लायन्स क्लब और वहां की पॉपुलर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी स्काई टेलीवेंचर्स ने मिलकर एक खास प्रोग्राम का आयोजन किया. कंपनी के चेयरमैन भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
इससे पहले फिल्म की मुख्य अदाकारा विद्या बालन ने फिल्म के निमार्ता-निर्देशक महेश भट्ट और फिल्म के अन्य सह कलाकारों के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की.