पपर्स टूर के तहत आज भारत पहुंच रहे कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर ने दुबई में शानदार वीकेंड मनाया. इंडिया आने से पहले ही लगता है जस्टिन पर बॉलीवुड के सलमान का का असर आ गया है तभी तो वह यहां पर शर्टलेस लुक में नजर आए.
जस्टिन ने दुबई में पूल पार्टी भी एंजॉय की. जस्टिन की दुबई की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
वैसे जस्टिन बीबर को म्यूजिक के अलावा टैटूज का भी बहुत क्रेज है. उनकी बॉडी में टोटल 57 टैटू हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी छाती पर शेर का टैटू बनवाया है.
पूल पार्टी के दौरान उनके शर्टलेस लुक में उनके टैटूज साफ नजर आ रहे थे.
दुबई के एक क्लब में जस्टिन जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी.
इसी के साथ जस्टिन बीबर ने पपर्स टूर के दुबई कॉन्सर्ट में स्टेज परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया.
जस्टिन बीबर के फेसबुक प्रोफाइल से हर हफ्ते लगभग 2 लाख फॉलोअर्स जुड़ते हैं तो दूसरी तरफ उनके ट्विटर अकाउंट की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
जस्टिन ने हाल ही में अपने इंस्टा अकांउट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह अपनी बदली हुई स्किन टोन का जिक्र कर रहे हैं.
बता दें कि 23 साल के कैनेडियन पॉप स्टार जस्टिन बीबर पहली बार भारत आ रहे हैं. 10 मई
को उनका कॉन्सर्ट मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में है.
मुंबई में बीबर के शो का खासा क्रेज है. टिकट की कम से कम कीमत
5040 रुपये है. वहीं प्लेटिनम टिकट की कीमत 15400 रुपये है. इस टिकट को
ईएमआई से भी लिया जा सकता है. इस कार्यक्रम का सबसे महंगा टिकट 75,000
रुपये का है.