कान्हा हर किसी के प्रिय हैं और जब मौका हो उनके जन्मदिन का तो देश के हर कोने में उनके इस खास दिन को जोरो शोरो से मनाया जाता है. आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर टीवी शोज की बहुएं भी कान्हा के रंग में रंग गईं.
सब टीवी के शो चिडि़या घर की प्यारी बहू कोयल ने भी अपने बाल गोपाल को सजाकर उन्हें प्यार झूला झूलाया.
वहीं दूसरी तरफ कलर्स के स्वाभिमान की नैना तो कृष्ण के रंग में ऐसी दीवानी हुईं कि उन्होंने तो राधा का रूप ही धर लिया.
भाभो की लाडली पोती कनक ने भी तू सूरज मैं सांझ पिया जी के सेट पर अपने कृष्णा की पूजा अर्चना की.
स्टार प्लस के ही शो इस प्यार को क्या नाम दूं की चांदनी भी गोपाल के रूप के मोह से बच नहीं पाईं.
जीटीवी के शो ऐसी दीवानगी की तेजस्वनी ने भी सीरियल के सेट पर अपने कन्हैया को सजाया.
कलर्स के ही शो स्वाभिमान की दूसरी बहू मेघना ने भी अपने कान्हा को रिझाने के लिए राधा का रूप धर लिया.
कलर्स के ही दूसरे शो उड़ान की चकोर और इमली ने भी अपने-अपने पतियों के साथ कान्हा की पूजा-अर्चना की.
जीटीवी के शो महक की एक्ट्रेस राधा भट्ट भी मुबई की जन्माष्टमी को लेकर काफी उत्साहित दिखीं. वैसे आपको बता दें कि राधा दिल्ली से हैं.
कलर्स के शो शक्ति की सेकेंड लीड एक्ट्रेस सुरभि जी हां सौम्या की प्यारी बहन ने भी मोहन के जन्मदिन को अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया.