Advertisement

मनोरंजन

ग्लैमरस मलाइका से नहीं थी ऐसी उम्मीद, पहनी ऐसी ड्रेस हो गई TROLL

aajtak.in
  • 01 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड की डास‍िंग दीवा मलाइका अरोड़ा खान एक बार फिर से चर्चा में हैं अौर इस बार फिर से उनकी ड्रेस ने उन्हें खबरों में ला दिया है. पिछले दिनों एक स्टूडियो के बाहर नजर आईं तलाइका की लॉन्ग ड्रेस ने उन्हें न्यूज में ला दिया था और एक फिर से उनके इल फ‍िटिंग ब्लॉउज ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है.

  • 2/7

मलाइको को हाल में डिजाइन पायल कांडवाल की ड्रेस में देखा गया. हमेशा कुछ नया ट्राई करने के चक्कर में इस बार मलाइका का ये इंडो वेस्टर्न लुक उनके ऊपर थोड़ा भारी पड़ गया. वैसे तो मलाइका काफी प्रिटी लग रही थीं. लेकिन उनके ब्लॉउज की फिटिंग की वजह से वह कैमरे से निकल खबरों का हिस्सा बन गईं.

  • 3/7

बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है कि मलाइका ने फैंस को उनके लुक से एेसे निराश किया हुआ. पहले भी कई इवेंट्स में मलाइका काफी टेक्की ड्रेसेज में दिख चुकी हैं. उनकी इस मरून ड्रेस के बारे में आपका क्या ख्याल है.

Advertisement
  • 4/7

मलाइका को हमेशा ट्रेंडी और ग्लैमरस देखने वाले उनके फैंस शायद इस लुक में उन्हें पसंद न करें.

  • 5/7

एक बार फिर से मलाइका एक इवेंट में थोड़ी अजीब सी ड्रेस में नजर आ रही हैं.

  • 6/7

इस ग्लिटरी ड्रेस के बारे में आप क्या कहेंगे.

Advertisement
  • 7/7

अपनी उम्र से आधी लगने वाली मलाइका का ये स्टाइल तो हैं ना, ना.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement