Advertisement

मनोरंजन

जस्ट‍िन बीबर के शो में दिखेगी ये बोल्ड पंजाबी कुड़ी...

aajtak.in
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • 1/10

कैनेडियन पॉपसिंगर जस्टिन बीबर आज डी.वाई पाटिल स्टेडियम में पर्पज वर्ल्ड टूर के तहत भारत में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. जस्टिन मुंबई पहुंच गए हैं. वैसे तो उनके शो की बहुत सारी बातें खास हैं लेकिन उनके साथ इंडिया अाई भारतीय मूल की ब्रिटिश सुपरमॉडल नीलम गिल के बारे में जानना भी बहुत जरूरी है.

  • 2/10

नीलम गिल भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल हैं. वो भारत की पहली ब्रिटिश मॉडल हैं, जो साल 2013 में Burberry campaign की कंटेस्टेंट बनीं थीं.

  • 3/10

इस साल मॉडल नीलम गिल L’Oreal Paris UK की ब्रांड एम्बेसडर बनीं हैं.

Advertisement
  • 4/10

नीलम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैशन फोटोशूट की तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं.

  • 5/10

नीलम अपने Youtube Channel पर डिप्रेशन, गुंडागर्दी जैसे विषयों पर लोगों के सामने अपने व्यूज भी शेयर करती रहती हैं.

  • 6/10

21 साल की मॉडल नीलम सिंगर जस्टिन बीबर के साथ भारत मेहमान बनकर आई हैं.

Advertisement
  • 7/10

नीलम को लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करना और ट्रैवल करना बहुत पसंद है. इसी साथ सुपरमॉडल म्यूजिक में भी खास दिलचस्पी रखती हैं.

  • 8/10

नीलम ने 14 साल की उम्र से मॉडलिंग स्टार्ट की थी और अब वह कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा हैं.

  • 9/10

नीलम बॉलीवुड फिल्मों की दीवानी हैं और उनके फेवरेट एक्टर रितिक रोशन हैं.

Advertisement
  • 10/10

नीलम गिल का असली नाम नीलम जौहल है. मॉडल नीलम के दादा-दादी पंजाब के मूल निवासी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement