सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा रियलिटी शो कौन बनेगा का सीज 9 काफी मजेदार होता जा रहा है. इस शो का एपिसोड 12 और 13 एंटरटेंमेंट से भरपूर रहा. रोहतक हरियाणा से आई रेखा देवी शो के रोचक कंटेस्टेंट में से एक रही. अमिताभ बच्चन ने उनके कॉन्फिडेंस लेवल को अपनी बातों से बढ़ाया और वो 12 लाख 50 हजार की बड़ी रकम लेकर अपने घर लौटीं. शो के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि उन्होंने कभी लूडो के खेल का नाम नहीं सुना था.
पिछले 17 सालों से लगातार केबीसी में अाने का सपना देख रहीं रेखा देवी फाइनली शो का हिस्सा बन ही गईं और काफी लकी भी रहीं कि उन्हें इतनी बड़ी धनराशि जीतने का मौका मिला,
रेखा हरियाणा के रोहतक शहर में रहती हैं और वहां वो जानवरों को पालती हैं. कुछ समय पहले तक उनके पास 11 कुत्ते थे जो उनकी और उनके घर की सेफ्टी करते हैं.
रेखा के बच्चे और पति काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं और इसलिए वो अपने खाली समय में गांव की लड़कियों को सिलाई का काम भी सिखाती हैं.
अमिताभ बच्चन के सामने बैठते ही रेखा की आंखों से आंसू निकल पड़े. जवाब अमिताभ ने उनसे पूछा कि उन्हें कैसा लग रहा है तो उनका कहना था कि यहां अाना उनका सपना था.
शो में रेखा का बेटा भी मौजूद था. बच्चों के लैपटॉप में रेखा फिल्में देख लेती हैं. इसके अलावा उन्होंने आजतक फिल्में नहीं देखीं.
रेखा के साथ शो में उनके पति भी मौजूद दिखे. रेखा के पति जसवंत सिंह फौज में हैं.
रेखा ने 10,000 के सवाल का सही जवाब देते हुए बताया कि उन्हें गाने और एक्टर-एक्टर्स के बारे में ज्यादा पता नहीं है लेकिन गाना सुनने के बाद उन्होंने राज कपूर का नाम एकदम सही बताया.
शो के सवाल-जवाब के दौरान लगातार अमिताभ बच्चन उन्हें गाइड करते रहे और शायद यही वजह रही कि रेखा 12,50000 की रकम जीतने में कामयाब रहीं.
बता दें कि सोनी टीवी के इस शो ने कई बड़े और पॉपुलर टीवी शोज को TRP के मामले में पछाड़ दिया है. प्राइम टाइम की अर्बन टीआरपी में कौन बनेगा करोड़पति कई बड़े शोज पर भारी पड़ रहा है. ये शो अभी तक सबसे टॉप पर छाया हुआ है.