Advertisement

मनोरंजन

सैफ की इस बहन को नहीं जानते होंगे आप, संभालती हैं करोड़ों की संपत्त‍ि

aajtak.in
  • 23 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड में पटौदी खानदान के सैफ अली खान और सोहा अली खान का नाम तो खूब मशहूर है. दोनों भाई-बहनों को उनके फैंस भी खूब अच्छी तरह पहचानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि पटौदी खानदान की एक और बेटी भी है जो करोड़ों की संपत्त‍ि की देखभाल करती है. जी हां, सैफ और सोहा की बहन सबा अली खान बॉलीवुड की दुनिया से कोसों दूर हैं.

  • 2/10

सबा सैफ से छोटी हैं और सोहा से बड़ी हैं. सबा फिल्मों और लाइमलाइट से दूर रहती हैं.  सबा फैमिली फंक्‍शन के अलावा कहीं भी नजर नहीं आतीं. 

  • 3/10

मंसूर अली खान पटौदी और एक्ट्रेस मां शर्मीला टैगोर की ये बेटी स्वभाव से थोड़ी शर्मीली हैं.

Advertisement
  • 4/10

सबा एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं और कुछ  समय पहले ही उन्होंने अपनी एक डायमंड रेंज शुरू की है.

  • 5/10

सबा 41 साल की हो गई हैं और अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. सबा की अपनी फैमिली के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है.

  • 6/10

अपने बिजनेस के अलावा सबा नवाब खानदान की 2700 करोड़ रुपये की संपत्ति की भी देखरेख करती हैं. 

Advertisement
  • 7/10

औकाफ-ए-शाही नाम की एक संस्‍था की सबा संचालिका भी हैं. इस वजह से वह पटौदी खानदान की सभी सम्पतियों का पूरा हिसाब रखती हैं.

  • 8/10

लाइमलाइट से दूर रहने वाली सबा को अक्सर अपनी फैमिली के साथ बक्त गुजारते देखा जा सकता है.

  • 9/10


Advertisement
  • 10/10


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement