Advertisement

मनोरंजन

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी, PHOTOS हुईं वायरल

aajtak.in
  • 09 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड में अब स्टार किड्स का दौर शुरू हो गया है और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्वनी कपूर का आता है. जाह्वनी अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही बी टाउन में काफी फेमस हैं. अपने ग्लैमरस अंदाज और पार्टीज को लेकर जाह्नवी हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. लेकिन जाह्वनी का ये अंदाज आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

  • 2/7

हाल ही में जाह्नवी की लेटेस्ट फोटोज वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में जाह्नवी मीडिया कैमरों से मुंह छुपाती नजर आ रही हैं.

  • 3/7

यूं तो जाहन्वी जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो उन्होंने एक स्माइल जरुर देते हैं लेकिन ये क्या इस बार तो जाहन्वी ने कैमरों की ओर देखना तो क्या अपनी नजरें तक ऊपर उठाना ठीक नहीं समझा.

Advertisement
  • 4/7

सफेद रंग की शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए जाहन्वी कैमरे के सामने थोड़ा अनकम्फर्टेबल महसूस कर रही थीं.

  • 5/7

हुआ यूं था कि हमेशा ग्लैमरस दिखने वाली ये स्टार किड इन फोटोज में बिना मेकअप के जो नजर आ रही हैं.

  • 6/7

अब मीडि‍या के सामने बिना मेकअप पोज देना जाह्वनी को शायद सही न लगा हो तभी तो वह कैमरों को नजरंदाज करके जल्दबाजी में वहां से निकल गईं.

Advertisement
  • 7/7

जाह्नवी एक स्टार किड हैं और वह बिना मेकअप के भी काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.

PHOTOS: YOGEN SHAH

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement