Advertisement

मनोरंजन

किश्‍वर-सुयश के रिसेप्शन में पहुंचे टीवी के ये सितारे

aajtak.in
  • 18 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • 1/9

टीवी एक्टर और एक्ट्रेस सुकेश यानि‍ क‍ि सुयश राय और किश्‍वर मर्चेंट की शादी के बाद हुआ ग्रैंड रिसेप्शन टीवीपुर के लिए काफी खास रहा. इस मौ‍के पर छोटे पर्दे के कई बड़े सितारे पहुंचे. सुयश और किश्‍वर अपनी लाइफ के इतने बड़े दिन को खुलकर एंजॉय करते दिखे.

आइए देखें, इस ग्रैंड रिसेप्शन की कुछ खास तस्वीरें...

  • 2/9

1. सुयश और किश्‍वर दोनों ही इंडो-वेस्टर्न लुक में मेड फॉर इच अदर लग रहे थे.

  • 3/9

2. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम और 'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट रहे करन मेहरा भी अपनी वाइफ निशा रावल के साथ यहां पहुंचे.

Advertisement
  • 4/9

3. टीवी और बॉलीवुड एक्टर रुसलान मुमताज भी अपनी वाइफ के साथ इस फंक्शन का हिस्सा बने.

  • 5/9

3. न्यूली वेड कपल अपने दोस्तों प्रिंस नरुला, युविका चौधरी, केथ और रोशैल के साथ.

  • 6/9

4. छोटे पर्दे के एक्टर और रियल लाइफ कपल पूजा गौर और राज सिंह अरोड़ा भी इस इवेंट में दिखे.

Advertisement
  • 7/9

5. इस मौके पर किश्‍वर ने अपनी दोस्तों के साथ जमकर ठुमके लगाए.

  • 8/9

6. टीवी एक्टर और कपल राकेश वापट और उनकी वाइफ र‍िद्धि डोगरा भी इस मौक पर काफी ग्लैमरस अंदाज में दिखे.

  • 9/9

7. छोटे पर्दे का रील और रियल कपल सरगुन मेहता और रवि दुबे भी इस मौके पर अपने प्यार अंदाज में दिखे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement