चेन्नई के अयंगर ब्राह्मण परिवार में जन्मीं टॉप मॉडल पद्मा लक्ष्मी 47 साल की हो गई हैं. 1 सितंबर 1970 में चेन्नई में जन्मीं पद्मालक्ष्मी की मां विजया नर्स थीं, जो बाद में पति से अलगाव के बाद न्यूयॉर्क सैटल हो गईं. करियर में काफी सक्सेस फुल रही पद्मालक्ष्मी की पर्सनल लाइफ बहुत उलझी हुई रही. आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानें, उनसे जुड़ी कुछ अनकही बातें.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली फेमस 'टॉप शेफ' शो की होस्ट पद्मा लक्ष्मी जब एक साल की थीं तभी उनके माता पिता अलग हो गए थे. उसके बाद वह अपनी मां के साथ न्यूयार्क में आकर यहीं पली बढ़ीं.
हाल में गणेश चतुर्थी के मौके में ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं पद्मालक्ष्मी ने ये फोटो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी.
पद्मालक्ष्मी उस समय खबरों का हिस्सा बनीं जब उनका नाम चर्चित राइटर सलमान रूश्दी के साथ जुड़ा. 17 अप्रैल 2004 को पद्मा ने खुद से 23 साल बड़े रूश्दी से शादी की थी. दोनों की मुलाकात 1999 में एक पार्टी में हुई थी.
पद्मा की एक सात साल की बेटी है जिसके साथ वह अक्सर क्वालिटी स्पेंड करती नजर आती हैं और इसका प्रूफ उनके इंस्टा अकाउंट की फोटोज देखकर साफ पता चलता है.
सलमान से अलग होने के बाद पद्मा ने प्रिंसेस डायना के फाइनेंसर रहे थियोडोर टेडी फोर्स्टमैन को नवंबर 2011 में टेडी की डेथ तक डेट किया.
खबरों की मानें तो टेडी ने पद्मा की बेटी कृष्णा के लिए एक बड़ी रकम वसीयत में दी है.
सुपर मॉडल रहने वाली लक्ष्मी को एक्टिंग में पहला ब्रेक इटैलियन मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'फिगलिओ डी सांदोकान' में मिला. इसके बाद 2003 में आई फिल्म 'बूम' से पद्मा ने बॉलीवुज्ञ में कदम रखा.
पद्मा पहली भारतीय मॉडल थीं, जिनका पेरिस, मिलान और न्यूयॉर्क की फैशन इंडस्ट्री में बतौर मॉडल एंट्री हुई. साल 1999 में उनकी कुक बुक 'ईजी एग्जॉटिक' को बेस्ट फर्स्ट बुक का गौरमैंड बर्ल्ड कुकबुक अवॉर्ड मिला. रिएलिटी कुकरी शो टॉप शेफ के लिए उन्हें ऐमी अवॉर्ड भी मिला.
बता दें कि पद्मा कि लाइफ का एक भयानक वाकया वो कभी नहीं भूल सकतीं. साल 1984 में 14 साल की उम्र में उन्हें
स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम नाम की बीमारी थी. जिसके चलते वो हस्पताल में एडमिट थीं जब दो हफ्ते बाद पद्मा को
अस्पताल से छुट्टी मिला तो उसके दो दिन बाद कैलिफोर्निया में उनका एक्सिडेंट
हो गया. इसके चलते उनके दायें हाथ में जबरदस्त चोट आई, जिसकी सर्जरी का
निशान आज भी उनके हाथ में है.