Advertisement

मनोरंजन

सारा, जाह्नवी को टक्कर देने आई पूनम ढिल्लन की बेटी, बिकिनी PHOTOS हुईं वायरल

aajtak.in
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • 1/10

इस साल लगता है कई स्टार किड्स बॉलीवुड में एंट्री मार सकते हैं क्योंकि हर रोज कोई न कोई सेलेब्रिटी किड न्यूज में अपनी जगह बना रहा है. सारा, जाह्नवी के बाद अब सोशल मीडिया पर वेटेरन एक्टर पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा चर्चा में हैं. हाल ही में पलोमा की बिकिनी फोटोज इंटरनेट पर छाई हुईं हैं.

  • 2/10

पलोमा फि‍टनेस फ्रीक हैं और अक्सर ही अपने इंस्टा अकाउंट पर फैंस के लिए अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

  • 3/10

पलोमा ढिल्लन की फोटोज देखकर तो लगता है कि अब वो भी फिल्मों में आने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
  • 4/10

21 साल की पलोमा आज‍कल मालदीव में वेकेशन एंज्वॉय कर रही हैं.

  • 5/10

कैलिफोर्निया के लगुना बीच पर पलोमा ब्लैक बिकिनी में कहर ढा रही हैं.

  • 6/10

वैसे पलोमा के अकाउंट की फोटोज देख्कर लगता है कि उन्हें फोटो क्लिक करवाने का काफी शौक है.

Advertisement
  • 7/10

पलोमा अपनी मां की तरह ही बोल्ड और ब्यूटीफुल हैं. 1986 में आई फिल्म 'समुंदर' में पूनम ने सनी देओल के साथ काफी बोल्ड सीन्स शूट किए थे.

  • 8/10

55 साल की पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा के अलावा उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अनमोल है.

  • 9/10


Advertisement
  • 10/10


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement