Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: क्या प्रेग्नेंट हैं विद्या बालन?

aajtak.in
  • 23 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन काफी दिनों से लाइमलाइट से दूर हैं और वह पिछले कुछ समय से किसी इवेंट में भी नजर नहीं आ रही थीं. लेकिन आज विद्या बालन को मुंबई के खार स्थ‍ित एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया.

  • 2/7

विद्या ने ब्लू कलर की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं. खास बात ये थी कि विद्या पहले से थोड़ी और ज्यादा हेल्दी नजर आ रही थीं.

  • 3/7

विद्या को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह प्रेग्नेंट हैं क्योंकि वह अपनी अस्टिेंट का सहारा लेकर चलती नजर आईं.  कहीं यही वजह तो नहीं थी कि विद्या लाइमलाइट से बाहर थीं.

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि विद्या बालन फिल्म 'तुम्हारी सुलू' में नजर आएंगी. 'तुम्हारी सुलू' में विद्या बालन के अपोज़िट मुंबई थियेटर के जानेमाने अभिनेता, लेखक और निर्देशक मानव क़ौल नजर आएंगे.

  • 5/7

'तुम्हारी सुलू' आम ज़िंदगी से जुड़ी एक रोमांटिक स्टोरी है. ये मुंबई में रहने वाले एक परिवार की कहानी है. फिल्म में मानव के किरदार का नाम है अशोक दुबे और विद्या बालन सुलोचना दुबे के रोल में हैं जिन्हें सब प्यार सुलू कहते हैं.

  • 6/7


Advertisement
  • 7/7


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement