विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के दिल्ली में चल रहे रिसेप्शन की पहली फोटो सामने आ गई है. रिसेप्शन में इस न्यूली वेड कपल ने इंडियन ट्रेडिशनल लुक लिया हुआ है. अनुष्का रेड बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं तो विराट ने ब्लैक शेरवानी पहनी हुई है. पार्टी में
मेहमानों का जुटना शुरू हो गया है. रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई
बड़ी हस्तियों के आने की खबर है.
आजतक के रिपोर्ट होटल के बाहर मौजूद हैं और आ रही रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही पीएू मोदी भी इस पार्टी में पहुंचने वाले हैं.
अनुष्का का लुक पूरी तरह से भारतीय बहू को रिप्रजेंट कर रहा था. मांग में लाल सिंदूर, हेवी ज्वैलरी और जूड़ा लुक के साथ लाल बनारसी साड़ी में अनुष्का बहुत सुंदर लग रही हैं.
वहीं विराट कोहली का लुक भी ट्रेडिशनल रहा. विराट ने ब्लैक कलर की शेरवानी पर प्रिंटेड शॉल ले रखा है जो उनके लुक को अनुष्का के ड्रेस अप के साथ कंप्लीट कर रहा है.
स्टेज का डेकोरेशन भी काफी क्लासी रखा गया है. स्टेज को कांच की दीवार सा बनाया गया है.
पार्टी में राजनीति और क्रिकेट जगत की नामी हस्तियों पहुंचने वाली हैं.
राजीव शुक्ला और मोहम्मद अजहरुद्दीन भी दिल्ली के रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं. सचिन तेंदुलकर भी आज दिल्ली में ही हैं. उन्हें भी रात को रिसेप्शन में देखा जा सकता है.
विराट अनुष्का दिल्ली के ताज होटल के दरबार होटल में रिसेप्शन दे रहे हैं. मेहमानों की लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. हालांकि इसके बाद 26 दिसंबर को मुंबई में भी एक भव्य रिसेप्शन पार्टी होगी. लेकिन इसमें कभी अनुष्का-विराट का पैचअप करवाने वाले सलमान शामिल नहीं होंगे.
अनुष्का और विराट 20 दिसंबर को पीएम मोदी को रिसेप्शन का न्यौता देने
पहुंचे थे. ऐसे में गेस्ट लिस्ट में पीएम मोदी का नाम भी शामिल है.
पीएम मोदी के अलावा अरुण जेटली भी रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं.
26 दिसंबर को मुंबई रिसेप्शन में विराट और अनुष्का के परिवार के अलावा बॉलीवुड के कई लोग शामिल हो सकते हैं. पूरी क्रिकेट टीम भी मुंबई रिसेप्शन में आएगी. 27 दिसंबर को विराट और अनुष्का पूरी टीम के साथ साउथ अफ्रीका रवाना हो जाएंगे.