8 जनवरी को रिलीज हुई बिजय नाम्बियार की फिल्म 'वजीर' की स्क्रीनिंग पर सचिन तेंदुलकर ने शिरकत की. सचिन तेंदुलकर इस मौके पर इस फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा संग पोज देते नजर आए.
इन दिनों विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' की शूटिंग में व्यस्त कंगना रनोट भी वजीर की स्क्रीनिंग पर नजर आईं.
फिल्म 'वजीर' में पहली बार एक साथ नजर आने वाले एक्टर्स फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी कुछ इस अंदाज में फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आए.
बिजय नाम्बियार, अनिल कपूर, विधु विनोद चोपड़ा और सचिन तेंदुलकर फिल्म 'वजीर' की स्क्रीनिंग के मौके पर.
रवीना टंडन अपने पति अनिल थनडानी संग इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आईं.
'वजीर' की स्क्रीनिंग पर अनिल कपूर संग डायरेक्टर जोया अख्तर.
फरहान अख्तर के खास दोस्त कहे जाने वाले रितेश सिधवानी भी फिल्म 'वजीर' की स्क्रीनिंग पर नजर आए.
8 'वजीर' की स्क्रीनिंग पर अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस हेलेन भी नजर आईं.
सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली तेंदुलकर भी फिल्म 'वजीर' की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं.
हाल ही में फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में नजर आए एक्टर शरमन जोशी भी फिल्म 'वजीर' की स्क्रीनिंग का हिस्सा बने.