Advertisement

मनोरंजन

बोल्ड सीन ही नहीं, इस फिल्म में हैं विद्या बालन के बोल्ड डायलॉग्स भी

aajtak.in
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • 1/20

एक तरफ से आवाज- ये बड़े-बड़े सरकारी अफसर हैं. इविक्शन (खाली करवाने का) नोटिस लेकर आए हैं. ये कोठा खाली करना होगा बेगम जान. इस कोठे के बीचोबीच हिन्दुस्तान और पाकिस्तान का बॉर्डर निकलेगा. जवाब (दूसरी तरफ से कड़क विद्या बालन)- जनाब, आप जिसे जुबान से कोठा और दिमाग में र**खाना सोच रहे हैं न, ये मेरा घर है. मेरा वतन. और इससे पहले कि कोई हमें यहां से हटाए, हम उसके हाथ-पैर और जिस्म का वो क्या कहते हैं.. पार्टिशन कर देंगे... । ये डायलॉग है फिल्म बेगम जान का जो 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में न सिर्फ बोल्ड सीन हैं, बल्कि ऐसे ही कई बोल्ड डायलॉग्स भी हैं. आइए देखते हैं फिल्म की फोटोज और जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें...

  • 2/20

मूवी में विद्या बालन वेश्यालय की मालकिन बनी हैं. 'बेगम जान' का अंदाज- मेरा बदन, मेरा घर, मेरा देश और मेरे नियम - टैग लाइन के साथ यह फिल्म रिलीज की जा रही है. इस फिल्म में विद्या के साथ नसीरुद्दीन शाह, पल्लवी शारदा, इला अरुण, गौहर खान और राजेश शर्मा जैसे मंझे हुए कलाकार हैं.

  • 3/20

फिल्म के निर्माता महेश भट्ट कहते है- 'फिल्म में विद्या बहुत ही अलग रूप में दिखाई देने वाली हैं और साथ ही सेट पर मौजूद हरेक किरदार के भीतर की ऊर्जा सराहनीय है.'

Advertisement
  • 4/20

फिल्म के कुछ डायलॉग्स यूं हैं- बाप, बेटा, भाई, शौहर, बेगम जान की चौखट के उस पार, हर मर्द मुर्गा होता है. तीन टांगों वाला मुर्गा.

  • 5/20

इस बात पर कि बेगम जान आज हमारा मुल्क आजाद हुआ है, आप जश्न नहीं मनाएंगे. मूवी में विद्या कहती हैं- तवायफ के लिए हर दिन एक जैसा होता है मास्टर. एक बार बत्ती बूझी तो सब एक.

  • 6/20

इस फिल्म के डायरेक्टर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीजित मुखर्जी हैं. यह बांग्ला फिल्म राजकाहिनी पर आधारित है.

Advertisement
  • 7/20

डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी ने फिल्म के बारे में कहा- 'हमने बहुत ही कम समय में फिल्म की शूटिंग की है जहां हरेक किरदार आपको रियल लगेगा. मैंने अपनी सोच समझ के लिहाज से फिल्म के किरदारों को रखा है और उस समय के भारत और पाकिस्तान के विभाजन के दौरान होने वाली कहानी बताने का प्रयास किया है. आगे बिना टेक्स्ट के देखिए फिल्म के कुछ सीन...

  • 8/20


  • 9/20


Advertisement
  • 10/20


  • 11/20


  • 12/20


  • 13/20


  • 14/20


  • 15/20


  • 16/20


  • 17/20


  • 18/20


  • 19/20


  • 20/20


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement