'बाहुबली' की सीक्वल फिल्म 'बाहुबली2' की शूटिंग खत्म हो चुकी है. फिल्म के निर्देशक राजामौली ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.
वहीं दूसरी ओर फिल्म के एक्टर प्रभास ने भी इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर ट्वीट करके अपनी फिल्म की जर्नी के बारे में बताया और पूरी टीम को थैंक्स भी बोला.
फिल्म में प्रभास के साथ अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राणा डग्गुबाती, सत्यराज भी हैं.
यह फिल्म रिलीज से पहले ही बहुत कारणों से चर्चा में है. दरअसल एक ग्राफिक डिजाइनर ने फिल्म के क्लाइमेक्स सीक्वेंस का 6 मिनट का फुटेज लीक कर दिया था.
बता दें कि 'बाहुबली' के पहले पार्ट ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
यह फिल्म अगले साल 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.