बॉलीवुड के शानदार अभिनेताओं में से एक राज बब्बर का 23 जून को बर्थडे था. उनके दोनों बेटों- प्रतीक बब्बर और आर्य बब्बर ने मिलकर अपने पापा का जन्मदिन इमोशनल तरीके से मनाया.
वैसे गौर किया जाए तो प्रतीक और आर्य सौतेले भाई हैं लेकिन दोनों में खूब प्यार नजर आता है. बता दें कि प्रतीक बब्बर असल में राज बब्बर की दूसरी पत्नी स्मिता पाटिल के बेटे हैं वहीं आर्य बब्बर उनकी पहली पत्नी नादिरा के बेटे हैं.
कहा जाता है कि एक वक्त था जब प्रतीक बब्बर अपने पापा से नफरत करते थे. दरअसल प्रतीक के जन्म के कुछ ही दिनों में स्मिता पाटिल की डेथ हो गई थी. इसके बाद से प्रतीक अपनी नानी के पास रह कर बड़े हुए.
एक इंटरव्यू के दौरान प्रतीक ने भी अपने पिता को लेकर कहा था कि मेरे पिता मुझे समय नहीं देते और वह अपनी दूसरी फैमिली के साथ बिजी रहते हैं. उनसे मिलने के लिए मुझे उनके घर जाना पड़ता है. पता नहीं क्यों मेरी मां की डेथ हो गई!
बता दें की राज बब्बर को अपनी पहली पत्नी से दो बच्चे हैं. उनकी एक बेटी भी है जिन्हें हमने कई जाने माने टीवी सीरियल्स में भी देखा है. जी हम बात कर रहे हैं जूही बब्बर की जो की टीवी जगत के जाने माने सितारे अनूप सोनी की पत्नी है. उन्होंने भी अनूप से दूसरी शादी की थी. उनकी पहली शादी बिजोय नांबियार जो एक स्क्रीन राइटर हैं, से हुई थी. लेकिन रिश्तों में खटास आने के कारण उन्होंने बिजोय से 2009 में तलाक ले लिया.
राज बब्बर के बड़े बेटे आर्य बब्बर ने भी लव मैरिज की थी . उनकी शादी जैस्मिन पुरी से 2016 में हुई थी. साथ ही अगर उनके करियर की बात की जाए तो आर्य ने फिल्म 'अब के बरस' से बॉलीवुड में कदम रखा था. साथ ही वे बिग बॅास 8 में बतौर कन्टेस्टेंट नजर आए थे.
प्रतीक अपनी नानी के साथ रहते हैं. हालांकि अब वह अपने पिता के घर खूब आते-जाते हैं.
बता दें राज बब्बर इन दिनों पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं और कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं.
पॉलिटिक्स में राज बब्बर कई विवादास्पद बयानों की वजह चर्चा में रहे हैं.
जहां तक परिवार की बात है तो राज बब्बर के दोनों बेटे बॉलीवुड में अभी तक उनके जैसा मुकाम नहीं पा सके हैं.
प्रतीक बब्बर के नाम हालांकि कुछ इंप्रेसिव फिल्में हैं लेकिन अभी जमने के लिए उनको मेन स्ट्रीमलाइन में आना बाकी है.
राज बब्बर ने एक्टिंग में वैराइटी के करैक्टर निभाए हैं.
PHOTOS : Yogen Shah