साल 2015 में आई शूजित सरकार की फिल्म पीकू ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. लेकिन फिल्म में इन एक्टर्स के अलावा एक और किरदार था 'बुधन' जो फिल्म में अमिताभ के हर पल के साथी रहे. हम बात कर रहे हैं एक्टर बालेंद्र सिंह बालू की.
थिएटर में अपनी कला का जादू चलाने वाले एक्टर बालेंद्र ने, पीकू में अमिताभ के हाउस स्टाफ का रोल किया था. फिल्म में भले ही उनका साइड रोल था लेकिन वे फिल्म का अहम हिस्सा रहे. पिकू में उनकी एक्टिंग इंप्रेसिव रही थी.
बालेंद्र ने पीकू से पहले सत्याग्रह फिल्म में भी काम किया था. इसके अलावा वे राजी में भी नजर आ चुके हैं. इतना ही नहीं बालेंद्र सिंह बालू, रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया के साथ भी फिल्म- दीनदयाल एक युगपुरुष में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक सीआईडी एजेंट का किरदार निभाया है.
हालांकि ये फिल्म रिलीज नहीं हुई. फिल्म पिछले साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया. अब लॉकडाउन की वजह से इसमें और डिले हो गया है.
बात करें बालेंद्र की तो वे एक थिएटर एक्टर हैं. वे मूल रूप से भोपाल के हैं और थिएटर की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने मशहूर प्ले राइटर, नाटककार हबीब तनवीर के साथ काफी वक्त बिताया है.
वे कई शॉर्ट फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. इनमें पॉपकॉर्न, लव ऑल, चक्की, लास्ट बलून आदि में बेहतरीन काम किया है. इस समय लॉकडाउन में भी बालेंद्र अपने साथियों संग घर के अंदर से क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित नाटक पेश कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. नाटक के दौरान कुछ लोग मास्क पहने नजर आए.