पूजा बत्रा और नवाब शाह बॉलीवुड के सबसे अट्रैक्टिव कपल्स में से एक हैं. दोनों ने पिछले दिनों सीक्रेट वेडिंग कर ली थी और अब लगातार अपने फैन्स को तस्वीरों के जरिए कपल गोल्स देते जा रहे हैं. नवाब शाह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बॉक्सर्स पहले शर्टलेस अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी पूजा बत्रा भी नजर आ रही हैं. पूजा रेड बिकिनी में काफी चार्मिंग लग रही हैं.
पूजा और नवाब ने इसी साल एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और जुलाई में दोनों ने सीक्रेट वेडिंग कर ली. इसके बाद से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रही हैं.
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में पूजा बत्रा ने कहा था, "हां हमने शादी कर ली है. नवाब और मैंने दिल्ली में जीने मरने की कसमें खाईं. इस शादी में सिर्फ हमारे परिवार के लोग शामिल रहे."
(नवाब शाह के साथ पूल में रिलैक्स करतीं पूजा बत्रा)
पूजा ने बताया था कि उनके परिवार के लोग लगातार उसने ये सवाल पूछ रहे थे कि वे शादी में इतनी देर क्यों कर रहे हैं. वहीं नवाब ने बताया कि उन्होंने परिवार के सामने ही पूजा को प्रपोज किया था. ये चीजें प्लान नहीं की गई थीं और होते-होते हो गईं.
(पूजा बत्रा और नवाब शाह)
"हमें सफर करना है. हम दोनों को ही पढ़ना और लिखना पसंद है और हम कहते हैं कि जिंदगी छोटी है. तो हम वो चीजें क्यों ना करें जो हमें पसंद हैं."