Advertisement

मनोरंजन

तो इस एक्टर को डेट कर रही हैं 46 साल की पूजा बत्रा, तस्वीर से खुला राज

aajtak.in
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • 1/7

पूर्व फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल व एक्‍ट्रेस पूजा बत्रा का नाम एक बार फिर चर्चा में है. इसकी वजह है पूजा का अफेयर. दरअसल, 46 साल की पूजा इन द‍िनों सलमान खान की फिल्म टाइगर ज‍िंदा है के को स्टार नवाब शाह को डेट कर रही हैं.

  • 2/7

पूजा बत्रा की डेट‍िंग का खुलासा नवाब शाह के सोशल मीड‍िया अकाउंट से हुआ. दरअसल, फिल्मी दुन‍िया के मशहूर नामों में शुमार नवाब शाह ने सोशल मीड‍िया पर पूजा संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ रेड हार्ट इमोजी को बनाया गया है.

  • 3/7

नवाब शाह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें तो ये पहली तस्वीर नहीं है, जहां पूजा के प्रत‍ि अपने प्यार को उन्होंने जाह‍िर किया है. इसके पहले भी ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं, ज‍िनमें ब‍िना चेहरा द‍िखाए प्यार का इजहार करती हैं. लेकिन अब तक ये सवाल था कि म‍िस्ट्री गर्ल कौन है. अब इस सवाल का जवाब मिल गया है.

Advertisement
  • 4/7

पूजा बत्रा साल 1993 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था. अन‍िल कपूर की फिल्म व‍िरासत से पूजा बत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पूजा को बॉलीवुड में वो मुकाम नहीं मिला जो वो पाना चाहती थीं.

  • 5/7

साल 2014 में पूजा बत्रा ने लॉस एंजेलिस में 'मेरा संगीत' नाम से एक नया बॉलीवुड रेडियो स्टेशन शुरू किया था. साल 2002 में डाक्टर सोनू आहलूवाल‍िया से शादी की थी. साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया.


  • 6/7

नवाब शाह के कर‍ियर पर नजर डालें तो कई फिल्म और टीवी प्रोजेक्ट का ह‍िस्सा रहे हैं. सैक्रेड गेम्स में भी नवाब शाह नजर आए थे.

Advertisement
  • 7/7

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement