Advertisement

मनोरंजन

Behind the scene: इस तरह फिल्माए गए थे बाहुबली के स्टंट सीन

aajtak.in
  • 22 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • 1/8

सुपर-डुपर हिट फिल्म बाहुबली के लीड एक्टर प्रभास 23 अक्टूबर 1979 को जन्मे थे.वे अपना 37 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने बाहुबली में बेहतरीन अदाकारी से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. इस फिल्म के लिए प्रभास ने काफी मेहनत की थी. जानते हैं उन्होंने बाहुबली के सीन को किस तरह फिल्माया था.

(सभी तस्वीरें: यू-ट्यूब)

  • 2/8

फिल्म के एक सीन में बाहुबली एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ पर जाने की कोशिश करते हैं लेकिन नीचे गिर जाते हैं. उस सीन को इस तरह सेट पर शूट किया गया था.

  • 3/8

इस सीन में बाहुबली और अवंतिका झरने के सामने डांस करते दिखते हैं वो सीन किसी झरने के सामने शूट नहीं हुआ था.

Advertisement
  • 4/8

झरने के सामने डांस करने वाली अवंतिका ने यह सीन दरअसल इस तरह शूट किया था.

  • 5/8

फिल्म के सीन में पेड़ के तने से कूद कर दूसरी तरफ आने वाले इस सीन की शूटिंग ऐसे हुई थी.

  • 6/8

इसमें सीन की शूटिंग की गई और वीएफएक्स के जरिए उसे तैयार किया गया.

Advertisement
  • 7/8

महल के अंदर का ये सीन ऐसे शूट हुआ था.

  • 8/8

फिल्म का ये सीन भी सेट पर शूट किया गया था जिसे बाद में वीएफएक्स के जरिए तैयार किया गया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement