Advertisement

मनोरंजन

पति प्रती‍क बब्बर संग अनबन की खबरों पर भड़कीं सान्या सागर, कही ये बात

aajtak.in
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • 1/8

पिछले दिनों चर्चा थी कि एक्टर प्रतीक बब्बर और उनकी पत्नी सान्या सागर के रिश्ते में खटास आ गई है. वे पिछले कुछ हफ्तों से अलग रह रहे हैं. एक्टर से इस मामले पर सवाल किए जाने पर उन्होंने चुप्पी साध ली थी. अब उनकी पत्नी सान्या से इस बारे में पूछा गया तो जानें उन्होंने क्या जवाब दिया.

  • 2/8

स्पॉटबॉय ने सान्या सागर से संपर्क करने की कोश‍िश की. संपर्क हुआ तो उन्होंने सान्या से उनकी शादी में चल रही दूरियों के बारे में जानना चाहा. इसपर सान्या भड़क गईं.

  • 3/8

सान्या ने नाराजगी जताते हुए कहा- 'आपको मेरा नंबर किसने दिया और किसने आपको ये खबर दी? आप मुझे इस बारे में पूछने के लिए कॉल क्यों कर रहे हैं? मैं आपको इस मामले में एंटरटेन नहीं करना चाहती.'

Advertisement
  • 4/8

हालांकि उन्होंने प्रतीक संग अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने प्रतीक संग चल रही दूरियों से भी इनकार नहीं किया. दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया है. प्रतीक ने अपनी प्रोफाइल से सान्या संग तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं.

  • 5/8

कुछ दिनों पहले जब इस बारे में प्रतीक से कॉल कर पूछा गया था तो एक्टर ने भी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था.

  • 6/8

सान्या बब्बर परिवार के होली फंक्शन और राज बब्बर की एनिवर्सरी पार्टी से नदारद थीं. सान्या का इन फंक्शंस से गायब रहना यही इशारा कर रहा है कि उनकी शादी में अब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Advertisement
  • 7/8

सान्या ने प्रतीक को अपने प्ले के लिए भी इन्वाइट नहीं किया था. ये प्ले रॉयल ओपेरा हाउस में 14, 15, 21, 22 मार्च को हुआ था. इस प्ले में सान्या ने अहम रोल अदा किया था.

  • 8/8

प्रतीक बब्बर और सान्या सागर की शादी 23 जनवरी 2019 को हुई थी. उनकी शादी और रिसेप्शन पार्टी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement