टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी का रोल निभाकर मशहूर हुई अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को एक साल बीत चुका है. आज हम आपको दिखा रहे हैं प्रत्यूषा के बचपन की अनदेखी तस्वीरें.
प्रत्यूषा का जन्म 10 अगस्त को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. वो अपने माता पिता की इकलौती संतान थीं.
प्रत्यूषा को बचपन से ही स्टेज शो और ड्रामा जैसी चीजों में रुची थी और उन्होंने ये सब बचपन में ही शुरू कर दिया था.
प्रत्यूषा एक मिडल क्लास परिवार से थीं.
उन्हें साल 2010 में पहचान मिली थी जब उन्हें टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी का रोल मिला.
उसके बाद प्रत्यूशा बिग बॉस सीजन 7, झलक दिखला जा सीजन 5, ससुराल सिमर का, हम हैं ना जैसे कई रिएलिटी शो और सीरियल में नजर आईं.
साल 2016 में 1 अप्रैल को प्रत्यूषा ने अपने घर के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
खबरें आईं कि प्रत्यूषा अपने रिलेशनशिप की वजह से परेशान और डिप्रेशन में थीं और इसी के चलते उन्होंने सुसाइड किया.