1 अप्रैल 2016 एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की मौत हुई थी और ठीक एक साल बाद उनकी बरसी से पहले उनकी शाॅर्ट फिल्म को लेकर बढ़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज ने टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी काम्या पंजाबी अपनी दोस्त प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी शार्ट फिल्म 'हम कुछ न कहे सके' जल्द रिलीज करने वाली हैं.
प्रत्यूषा की यह फिल्म उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल के साथ उनके रिश्तों को लेकर बनाई गई है जिसमें उनकी मौत से जुड़े कई राज दिखाने की कोशिश की गई है.
काम्या की इस घोषणा के बाद राहुल राज का कहना था कि यह सब उनके नाम को खराब करने के लिए किया गया है.
प्रत्यूषा की बेस्ट फ्रेंड काम्या पंजाबी ने शाॅर्ट फिल्म के अंत में अपनी आवाज दी है जिसमें उन्होंने पोइट्री अंदाज में फिल्म का सार बताया है.
काम्या पंजाबी और निरुषा के मुताबिक प्रत्यूषा चाहती थी कि फिल्म में कैरेक्टर का नाम राहुल ही रखा जाए. फिल्म के प्रोमो में राहुल नाम के कैरेक्टर से झगड़तीं प्रत्यूषा को लेकर राहुल राज ने असहमति जताई है.
राहुल ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें काम्या पर आरोप है कि उन्होंने प्रत्यूषा के फेक वीडियो के साथ उनका नाम खराब करने की कोशिश की है.
राहुल के अनुसार दोनों के रिलेशनशिप के दौरान प्रत्यूषा ने ऐसी कोई शॉर्ट फिल्म नहीं बनाई थी. साइबर कानून के नियमों के तहत वीडियो को लेकर राहुल ने जांच और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
शाॅर्ट फिल्म 'हम कुछ न कहे सके' को प्रत्यूषा की मौत के करीब डेढ़ महीने पहले शूट किया गया था. इसमें प्रत्यूषा ने लीड रोल निभाया है. काम्या ने प्रत्यूषा की रील और रियल जिंदगी के वीडियो फुटेज से इस फिल्म को तैयार किया है.
इस फिल्म की कहानी भी दिल तोड़ने और डिप्रेशन जैसी चीजों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म का क्लामेक्स सीन शूट नहीं हो पाया है.
फिल्ममेकर निरुषा निखत ने प्रत्यूषा की जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्यूषा को राहुल राज से बेहद मोहब्बत थी लेकिन वह पर्सनल लाइफ में काफी परेशान रहती थी.
राहुल के रिश्ते को लेकर प्रत्यूषा डिप्रेशन में थी. एक दिन शूट के दौरान प्रत्यूषा को अचानक खून की उल्टियां भी हुई थीं. डॉक्टर ने प्रत्यूषा को एडमिट होने के लिए कहा था लेकिन वह इस बात के लिए तैयार नहीं थी.