Advertisement

मनोरंजन

सुसाइड से पहले प्रत्यूषा ने किया था राहुल को फोन,जानें क्या हुई थी बात

aajtak.in
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • 1/9

टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी का रोल निभाने वाली अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के आज एक साल बाद हम आपको बता रहे हैं प्रत्यूषा के अपने बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से फोन पर हुई आखिरी बातचीत के बारे में. आगे तस्वीरों में जानें- सुसाइड से पहले राहुल से प्रत्यूषा ने क्या बात की थी.

  • 2/9

खबरों के मुताबिक दोनों के बीच 3 मिनट 21 सेकंड तक बातचीत हुई थी जिसमें प्रत्यूषा बहुत परेशान लग रहीं थी और राहुल को लगातार गाली देते हुए कह रही थी कि मेरी मौत के लिए तुम जिम्मेदार हो.

  • 3/9

प्रत्यूषा बोलीं: 'यू चीटर, तुमने मुझे चीट किया है. मुझे मेरे मां-बाप से अलग कर दिया. अब देखो मैं क्या करने जा रही हूं.'

Advertisement
  • 4/9

राहुल: 'क्या हुआ? मैं आधे घंटे में घर पहुंच रहा हूं. अभी रास्ते में हूं. जब तक मैं नहीं पहुंचता, तब तक कुछ मत करना.

  • 5/9

प्रत्यूषा: मैं यहां खुद को बेचने नहीं आई थी. मैं यहां काम करने आई थी.

  • 6/9

प्रत्यूषा: तुम मतलबी हो और मेरा नाम खराब कर रहे हो. लोग मेरे बारे में बातें कर रहे हैं और मेरे मम्मी पापा को घटिया कह रहे हैं. आखिर बचा क्या है मेरी जिंदगी में?

Advertisement
  • 7/9

राहुल: देखो, ये सब छोटी बातें हैं.

  • 8/9

प्रत्यूषा: सब खत्म हो गया है. मर गई मैं.

  • 9/9

इसके बाद जब राहुल घर पहुंचे तो प्रत्यूषा पंखे से लटकी मिलीं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement