Advertisement

मनोरंजन

प्रीति जिंटा ने सैफ को किया बर्थडे विश, एक्टर संग शेयर की शानदार फोटोज

aajtak.in
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • 1/7

सैफ अली खान ने 16 अगस्त को अपना 50वां बर्थडे फैमिली संग सेलिब्रेट किया. इस खास दिन को उनकी पत्नी करीना कपूर ने तो स्पेशल बनाया ही, साथ ही सोशल मीड‍िया पर उनके फैंस और दोस्तों ने भी मिलकर इसे और खास बनाया. इस मौके पर प्रीति जिंटा ने भी सैफ के साथ फोटोज शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. 
 

  • 2/7

प्रीति लिखती हैं- 'सैफ, तुम हमेशा सबसे फनी, सबसे पागल और सबसे शानदार दोस्त और को-स्टार रहोगे. तुम्हारा सेंस ऑफ ह्यूमर मेरे बुरे समय में बहुत काम आया. यूं 100 परसेंट ओरिजिनल रहने के कारण मैं तुमसे प्यार करती हूं. हमेशा हंसते रहो, चमकते रहो'. 

  • 3/7

प्रीति और सैफ ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. फिल्मों में इनका रोमांस, दोस्ती और नोंक-झोंक दर्शकों को हमेशा से पसंद आया है. 
 

Advertisement
  • 4/7

प्रीति और सैफ की पेयरिंग भी काफी पसंद की जा चुकी है. सलाम नमस्ते, कल हो ना हो, क्या कहना फिल्मों में दोनों ने एक-दूसरे के अपोजिट काम किया था. 
 

  • 5/7

ऑन-स्क्रीन प्रीति और सैफ की बॉन्ड‍िंग जितनी स्ट्रॉन्ग नजर आती है, उतनी है ऑफ-स्क्रीन भी है. दोनों फिल्मों से अलग पार्टीज में भी एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ चुके हैं. 
 

  • 6/7

प्रीति और सैफ कई बार इंटरव्यू में भी अपनी दोसती का जिक्र कर चुके हैं. फिल्म सलाम नमस्ते में उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. 
 

Advertisement
  • 7/7

बात करें फिल्मी कर‍ियर की तो जहां सैफ अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं, वहीं प्रीति अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म भैया जी सुपरहिट में सनी देओल के साथ देखा गया था.  
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement