Advertisement

मनोरंजन

18 साल पहले तमिल फिल्म से की शुरुआत, ऐसी दिखती थीं प्रियंका चोपड़ा

aajtak.in
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म 'द हीरोः लव स्टोरी ऑफ ए स्पाय' से की थी. हालांकि लोगों को अब बात शायद ही याद हो कि सनी देओल की इस फिल्म से पहले भी प्रियंका ने एक फिल्म की थी. साल 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म का नाम था थामिजन. ये एक तमिल फिल्म थी, और यही वो फिल्म थी जिसमें प्रिंयका पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखी थीं.

  • 2/8

18 जुलाई को बिहार के जमशेदपुर में जन्मीं प्रियंका के माता-पिता सेना में डॉक्टर थे. शनिवार को प्रियंका अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. आज एक इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका अपनी पहली फिल्म में कैसी दिखती थीं ये शायद ही फैन्स को याद होगा. तो चलिए आपको दिखाते हैं प्रियंका की पहली फिल्म की कुछ खास तस्वीरें जो एक्ट्रेस के शुरुआती सफर की यादें फैन्स के दिलों में ताजा कर देंगी.

  • 3/8

थामिजन एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी जिसमें तमिल सुपरस्टार विजय लीड रोल में थे और प्रियंका फीमेल लीड रोल में. सही मायने में यही प्रियंका का डेब्यू था. हालांकि हिंदी सिनेमा के लिहाज से 'द हीरो' को ही उनकी पहली फिल्म माना जाता है.

Advertisement
  • 4/8

प्रियंका के अलावा बाकी की स्टार कास्ट की बात करें तो थामिजन में रेवती, नसार और आशीष विद्यार्थी ने अहम किरदार निभाए थे. डी इमान ने इस फिल्म में संगीत दिया था.

  • 5/8

जहां तक फिल्म की कहानी का सवाल है तो ये एक ऐसे वकील के बारे में है जो करप्शन के खिलाफ कई केस लड़ता है. फिल्म में लीड हीरो का नाम सूर्या दिया गया था.

  • 6/8

फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के किरदार का नाम प्रिया है और उनका लुक अब की तुलना में कितना बदला हुआ है ये तो आप तस्वीरों में देख ही सकते हैं.

Advertisement
  • 7/8

इस फिल्म का निर्देशन मजीथ ने किया था. ये उनकी पहली फिल्म थी और प्रोड्यूसर जी वेंकटेश्वरन ने भी पहली बार किसी फिल्म का प्रोडक्शन किया था.

  • 8/8

[Image Source: Instagram]

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement