Advertisement

मनोरंजन

2 बार टूट चुकी है प्र‍ियंका के भाई की सगाई, इशिता ने किया मूवऑन

aajtak.in
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • 1/8

प्र‍ियंका चोपड़ा के भाई की सगाई बीते द‍िनों टूटने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि आख‍िर ऐसा क्या हुआ जो अचानक सगाई टूट गई. हालांकि इसका जवाब प्र‍ियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा दे चुकी हैं. इस र‍िश्ते के टूटने के बाद स‍िद्धार्थ की एक्स मंगेतर इश‍िता ने भी आगे बढ़ने का तरीका ढूंढ ल‍िया है. लेकिन स‍िद्धार्थ की ये सगाई पहली बार नहीं टूटी है.

  • 2/8

प्र‍ियंका चोपड़ा के भाई स‍िद्धार्थ की शादी इशिता कुमार से पहले साल 2014 में सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड कनिका माथुर से तय हुई थी. लेकिन, शादी तय होने के कुछ दिन बाद ही कनिका और सिद्धार्थ का रिश्ता खत्म हो गया.

  • 3/8

कन‍िका संग स‍िद्धार्थ की शादी गोवा में होने की प्लान‍िंग हुई थी. स‍िद्धार्थ के फेसबुक स्टेटस के मुताब‍िक उन्होंन  शादी का ऐलान कर द‍िया था. इसके बाद उन्होंने गो गोवा गॉन ल‍िखकर नए साल की बधाई की पोस्ट ल‍िख दी थी. उस वक्त सगाई टूटने की वज‍ह ये बताई गई थी कि स‍िद्धार्थ करियर पर फोकस करना चाहते हैं.

Advertisement
  • 4/8

पहली सगाई टूटने के पांच साल बाद स‍िद्धार्थ की सगाई इश‍िता से तय हुई. दोनों की केमिस्ट्री सोशल मीड‍िया पर देखी जा सकती थी. हालांकि र‍िश्ता टूटने के बाद इशिता ने सारी तस्वीरें ड‍िलीट कर दी हैं. इस सगाई के टूटने के पीछे वजह दोनों की मर्जी बताई गई.

  • 5/8

शादी टूटने के बाद सिद्धार्थ और इशिता ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था. वहीं, विदेश लौटने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी इशिता को अनफॉलो कर दिया था.

  • 6/8

स्पॉटबाय की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक इश‍िता इन द‍िनों लंदन में हैं. वहां उन्हें एक शानदार जॉब मिल गई है. इश‍िता का र‍िश्ते के टूटने के बाद उससे बाहर न‍िकलने का ये रास्ता है. वैसे सगाई के बाद इश‍िता की सर्जरी भी सवालों के घेरे में है.

Advertisement
  • 7/8

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक इश‍िता की सर्जरी क्यों हुई ये अब तक पता नहीं चला है. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में मधु चोपड़ा ने कहा था कि सगाई टूटना न‍िराशाजनक है. लेकिन क्या कर सकते हैं जब किसी की तब‍ियत ठीक नहीं है. हम इश‍िता के जल्द बेहतर होने की उम्मीद करते हैं.

  • 8/8

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement