कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया था कि वह एक ऐसी जैकेट पहनती हैं जो उनकी नहीं है, बल्कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड की है. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में लॉरा ब्राउन के अमेरिकन टीवी शो 'डर्टी लॉन्ड्री' में ये बात कही थी.
प्रियंका चोपड़ा के इस खुलासे के बाद से उनका वो वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है और उसके बाद से ही लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि क्या शाहरुख प्रियंका के एक्स थे.
प्रियंका ने शो के दौरान बताया था कि वह एक ऐसी जैकेट पहनती हैं जो उनकी नहीं है उनके एक्स-बॉयफ्रेंड की
है. उन्होंने बताया कि यह जैकेट उनका
एक्स-बॉयफ्रेंड उनके घर पर छोड़ गया था. प्रियंका को यह इतनी पसंद आई की
उन्होंने इसे अपने पास ही रख ली. यहां तक की ब्रेकअप के बाद प्रियंका
से जब उनके एक्स ने इसे वापिस मांगा तो प्रियंका ने इसे देने से मना कर
दिया.
प्रियंका जिस जैकेट को लेकर गई थीं वैसे ही हूबहू जैकेट में शाहरुख की एक पुरानी पिक भी है जिसे लोगों ने ट्विटर पर शेयर करते हुए शाहरुख को प्रिंयका का एक्स बता दिया है.
ट्विटर पर जमकर प्रियंका और शाहरुख की जैकेट और इनके अफेयर को ट्रोल किया जा रहा है.
बता दें कि डॉन फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख और प्रियंका के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं लेकिन शाहरुख की वाइफ गौरी की सख्ती के चलते ये रिश्ता आगे बढ़ नहीं पाया था.
उसके बाद प्रियंका का नाम शाहिद कपूर के साथ जोड़ा गया हालाकिं इन दोनों के बीच कमीने फिल्म के दौरान प्यार का सिलसिला शुरू हुआ था. लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा दिन तक नहीं चला.