Advertisement

मनोरंजन

Photos: फाल्गुनी पाठक संग गरबा नाइट में प्रियंका, खेला डांडिया

aajtak.in
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • 1/10

प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म द स्काई इज के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान प्रियंका ने डांडिया नाइट अटेंड की. इस दौरान प्रियंका, गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक से भी मिलीं.

  • 2/10

सोशल मीडिया पर प्रियंका की फाल्गुनी पाठक संग तस्वीरें वायरल हो रही हैं. प्रियंका ने फाल्गुनी संग गरबा नाइट खूब एन्जॉय किया. 

  • 3/10

प्रियंका ने गरबा भी परफॉर्म किया. इस दौरान एक्ट्रेस एथनिक ड्रेस में नजर आईं.

Advertisement
  • 4/10

प्रियंका ने व्हाइट कलर का सूट कैरी किया था. ओपन हेयर, लॉन्ग ईयररिंग, माथे पर लगी बिंदी प्रियंका के लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.

  • 5/10

इस दौरान को-स्टार रोहित सरफ भी प्रियंका के साथ नजर आए. उन्होंने भी प्रियंका के साथ खूब मस्ती की. बता दें कि फिल्म में रोहित प्रियंका के बेटे बने हैं.

  • 6/10

फिल्म द स्काई इज पिंक की बात करें तो मूवी 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को शोनाली बॉस ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
  • 7/10

मूवी में फरहान अख्तर प्रियंका के पति के रोल में हैं. वहीं जायरा वसीम ने उनकी बेटी आयशा का किरदार निभाया है.
 

  • 8/10

फिल्म आयशा चौधरी की जिंदगी की सच्ची कहानी को दिखाती है. वे एक युवा लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर थीं.

  • 9/10

जन्म के वक्त ही आयशा को इम्यून डेफिसेंसी डिसऑर्डर था. 6 महीने में आयशा को बोन मैरो ट्रांसप्लांट से गुजरना पड़ा था. इस ट्रांसप्लांट का साइड इफेक्ट ये हुआ कि वे फेफड़ों से जुड़ी बीमारी pulmonary fibrosis से घिर गईं.



Advertisement
  • 10/10

फोटो- योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement